लखनऊ : ऑगनबाड़ी महिलाओं की अनिश्चितकालीन हड़ताल 22 से
हिन्दुस्तान टीम, लखनऊ । महिला ऑगनबाड़ी कर्मचारी संघ उ0प्र0 की ओर से कार्यकारिणी समिति की बैठक रविवार को आयोजित की गयी। जिसमें लांम्बित मांगे पूरी न किये जाने पर 22अक्टूबर से अनिश्चितकालीन हड़ताल करेंगी।
बैठक की अध्यक्षता करते हुए संघ के अध्यक्ष गिरीश पाण्डेय ने कहा कि भाजपा के संकल्प पत्र के अनुसार ऑगनबाड़ी महिलाओं के लिए गठित कृषि आयुक्त की अध्यक्षता में गठित कमेटी की अवधि भी समाप्त हो गई और अभी तक ऑगनबाड़ी महिलाओं के पक्ष में कोई रिपोर्ट सामने नहीं आई। उन्होनें कहा कि इन्होनें अपने घोषणा पत्र में कहा था कि घोटालों की जांच सीबीआई से कराई जायेगी। परन्तु आईसीडीएस के निदेशालय में 6 साल से बैठे हुए तत्कालीन निदेशक द्वारा 45 हजार करोड़ रूपये के पंजीरी घोटाले की अभी तक कोई जांच नहीं करायी गई । संघ की महामंत्री श्रीमती नीलम पाण्डेय ने बताया कि ऑगनबाड़ी सेन्टर पर रजिस्टर पानी कुर्सी टाट पट्टी आदि कुछ भी उपलब्ध नहीं है और केन्द्र पर आने वाले पैसे कार्यकत्रियों को नहीं मिलता है। उन्होने कहा कि केन्द्रो पर जितना पैसा अनुमान्य किया गया वह जांच का विषय है। हमारे संघ के साथ द्विपक्षीय वार्ता कर कई समझौते लिखित रूप से किये गये परन्तु उनका पालन निदेशालय एवं शासन द्वारा अभी तक नहीं किया गया। जिसके कारण मजबूर होकर संघ की कार्यकारिणी समिति ने 22 अक्टूबर से पूरे प्रदेश में हड़ताल करने का निर्णय लिया है।