फतेहपुर : महिला आंगनबाड़ी कार्यकर्ता संघ ने गुरुवार को एक बैठक कर 22 अक्टूबर से प्रस्तावित आंदोलन की रूपरेखा तय की, कलम बंद से होगा आंदोलन का आगाज
जागरण संवाददाता फतेहपुर: महिला आंगनबाड़ी कार्यकर्ता संघ ने गुरुवार को एक बैठक कर 22 अक्टूबर से प्रस्तावित आंदोलन की रूपरेखा तय की। जिला अध्यक्ष सुनंदा तिवारी ने कार्यकर्ताओं को काम बंद, कलम बंद का प्रादेशिक निर्णय सुनाया। उन्होंने कहा कि अनिश्चित काल के लिए प्रारंभ हो रहे आंदोलन को प्रांतीय संगठन के नेतृत्व में आर-पार लड़ा जाएगा। रणनीति तैयार की गयी कि संगठन के समर्थन में हर केंद्र में तालाबंदी की जाएगी। प्रशासन का कोई भी दबाव पड़े कोई भी कर्मचारी 24 व 27 को आयोजित होने वाले वजन दिवस में शामिल नहीं होगा। जिलाध्यक्ष ने कहा कि बाल विकास पुष्टाहार सचिव द्वारा जारी शासनादेश भी यह इंगित करता है कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने निर्वाचन या बीएलओ जैसे कार्य न लिए जाए। लेकिन प्रशासन शासनादेश को धता बताकर उनकी ड्यूटी लगाता है। हम इसे स्वीकार कर प्रशासन का सहयोग करते है। आज जब हम अपने हक के लिए लड़ रहे है तो प्रशासन भी उनका सहयोग करें। जिला अध्यक्ष ने आंदोलन दौरान हर दिन के आंदोलन की अलग अलग रणनीति तय की। बैठक में अनेक कार्यकत्रियां व सहायिकाएं शामिल रही।
BASIC SHIKSHA, KGBV, SPORT, TRAINING : बेसिक, माध्यमिक और कस्तूरबा के
छात्रों व शिक्षकों को खेलकूद में तैयार करेंगे विदेशी प्रशिक्षक, डेनमार्क और
स्वीडन की एजेंसियों से बुलाए जाएंगे कोच
-
*BASIC SHIKSHA, KGBV, SPORT, : बेसिक, माध्यमिक और कस्तूरबा के छात्रों व
शिक्षकों को खेलकूद में तैयार करेंगे विदेशी प्रशिक्षक, डेनमार्क और स्वीडन
की एजेंसि...