इलाहाबाद : डीएलएड में प्रवेश के लिए मिला एक और मौका, तीसरे चरण में 23 एवं 24 अक्तूबर, 27 से 29 अक्तूबर के बीच भर सकेंगे संस्थान का विकल्प
✔ डीएलएड के लिए आवेदन करने वाले सभी को प्रवेश का मौका
✔ तीसरे चरण में 23 एवं 24 अक्तूबर, 27 से 29 अक्तूबर के बीच भर सकेंगे संस्थान का विकल्प
✔ इन अभ्यर्थियों को 27 अक्तूबर से छह नवंबर के बीच शुल्क जमा कर 10 नवंबर तक लेना होगा प्रवेश
ब्यूरो/अमर उजाला, इलाहाबाद । डीएलएड प्रशिक्षण 2017 में शेष बची तकरीबन 45 हजार सीटों के लिए तीसरे चरण की काउंसलिंग 23 अक्तूबर से शुरू होगी। पहले और दूसरे चरण के छुटे अभ्यर्थियों को प्रवेश का मौका दिया जाएगा। इसके लिए विशेष सचिव शासन देव प्रताप सिंह ने बुधवार को राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद के निदेशक को दिशा-निर्देश जारी कर दिया।
डीएलएल 2017 में दो लाख आठ सौ सीटों के लिए सात लाख से अधिक अभ्यर्थियों ने ऑनलाइन आवेदन किया था। 28 अगस्त से 11 अक्तूबर के बीच चली पहले और दूसरे चरण की काउंसलिंग के बाद तकरीबन 45 हजार सीटें खाली रह गईं। इसमें 25 हजार सीटों पर अभ्यर्थियों ने प्रवेश ही नहीं लिए जबकि 20 हजार सीटें ऐसी रहीं जिन पर अभ्यर्थियों ने संस्थान आवंटन के बावजूद प्रवेश नहीं लिया। इससे शासन से लेकर परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय तक के अफसरों की चिंता बढ़ गई। इसके बाद प्रवेश की तिथि बढ़ाने के लिए शासन को पत्र लिखा गया, ताकि शेष बची सीटों को भरा जा सके। शासन से अनुमति मिलने के बाद बुधवार को काउंसलिंग के लिए निर्देश किए गए।
इसके तहत स्टेट रैंक 000001 से 719442 तक के पिछड़ी जाति, अनुसूचित जाति तथा विशेष आरक्षण श्रेणी (शारीरिक रूप से असक्षम, स्वतंत्रता संग्राम के आश्रित, भूतपूर्व सैनिक स्वयं) के पहले एवं दूसरे चरण के सभी अभ्यर्थियों 23 एवं 24 अक्तूबर को संस्थान का विकल्प भर सकेंगे। उन्हें आवंटित संस्था का प्रकाशन 25 अक्तूबर को होगा। इसी तरह स्टेट रैंक 000001 से 719442 तक के सभी वर्ग, श्रेणी के नवीन एवं पहले तथा दूसरे चरण के बाद प्रवेश से वंचित सभी अभ्यर्थी 27 से 29 अक्तूबर के बीच संस्थान का विकल्प भर सकेंगे। उनके संस्थान आवंटन की सूची 30 अक्तूबर को प्रकाशित होगी। इन सभी अभ्यर्थियों को 27 अक्तूबर से छह नवंबर तक आवेदन शुल्क जमा करने के सथा 10 नवंबर को शाम पांच बजे तक प्रवेश लेना होगा।
*शत-प्रतिशत प्रवेश के लिए सामान्य होंगी आरक्षित सीटें*
इलाहाबाद। परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय ने शासन से मिले निर्देश के बाद डीएलएड में शत-प्रतिशत सीटें भरने के लिए आरक्षित श्रेणी की सीटों को सामान्य श्रेणी में परिवर्तित कर दिया है। विशेष सचिव की ओर से जारी निर्देश में स्पष्ट किया गया है कि सभी सीटें भरने के उद्देश्य से डीएलएड प्रशिक्षण में आवेदन करने वाले सभी पिछड़ी जाति, अनुसूचित जाति, जनजाति एवं विशेष आरक्षण श्रेणी के अभ्यर्थी उपलब्ध न होने पर रिक्त सीटें सामान्य श्रेणी में परिवर्तित होंगी।
*अब प्रवेश लेने वालों के लिए चलेंगी अतिरिक्त कक्षाएं*
इलाहाबाद। परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय ने डीएलएड में प्रवेश के लिए अभ्यर्थियों को भले एक मौका दे दिया है लेकिन प्रशिक्षण कार्यक्रम में किसी तरह का संशोधन नहीं किया गया है। डायट एवं निजी डीएलएड कॉलेजों में प्रशिक्षण 12 अक्तूबर से शुरू हो चुका है। हालांकि 23 एवं 24 अक्तूबर तथा 27 से 29 अक्तूबर के बीच संस्था का विकल्प भरने 10 नवंबर तक प्रवेश लेने वाले अभ्यर्थियों के लिए संस्थानों में अतिरिक्त कक्षाएं चलाकर प्रशिक्षण पूरा कराया जाएगा।