लखनऊ : डीएलएड की तीसरी काउंसिलिंग 23 से, 43 हजार सीटें अब भी खाली
प्रमुख संवाददाता, राज्य मुख्यालय। डीएलएड 2017 की तीसरी काउंसलिंग 23 से 29 अक्तूबर तक होगी। प्रदेश में डीएलएड की दो लाख से ज्यादा सीटें हैं जिनमें से लगभग 43 हजार सीटें अब भी खाली हैं।
डीएलएड 2017 के लिए दो बार काउंसिलिंग की जा चुकी है लेकिन 25 फीसदी सीटें भर नहीं पाई हैं। लिहाजा तीसरी काउंसिलिंग के लिए परीक्षा नियामक प्राधिकारी ने विज्ञापन जारी किया है।
23-24 अक्तूबर को आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग होगी। इसमें 1 से 7,91,442 रैंक तक के सभी आरक्षित वर्ग के ऐसे अभ्यर्थी शामिल होंगे जो पहली और दूसरी काउंसिलिंग में शामिल हुए लेकिन उनका प्रवेश नहीं हुआ। इनको संस्था का आवंटन 25 अक्तूबर तक किया जाएगा। 27 अक्तूबर से 6 नवम्बर तक प्रवेश लेने वाले अभ्यर्थी फीस जमा कर सकेंगे। 10 नवम्बर प्रवेश लेने की अंतिम तिथि तय की गई है।
वहीं 27 से 29 अक्तूबर में 1 से 7,91,442 रैंक तक के सभी वर्ग के नए और दूसरी-तीसरी काउंसिलिंग में शामिल सभी अभ्यर्थी भाग ले सकेंगे। इस काउंसिलिंग में यदि आरक्षित वर्ग की सीटें उस वर्ग से नहीं भरती हैं तो सामान्य श्रेणी में परिवर्तित कर दी जायेंगी। यानी आरक्षित वर्ग की सीटें भी सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों से भरी जा सकेंगी। इस काउंसिलिंग में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को 30 अक्तूबर तक संस्था का आवंटन किया जाएगा।
चूंकि 12 अक्तूबर से डीएलएड की पढ़ाई शुरू हो चुकी है लिहाजा अब प्रवेश लेने वाले अभ्यर्थियों के लिए संस्थाएं अतिरिक्त कक्षाएं चलाएंगी। संस्थाओं को निर्देश दिए गए हैं कि वे इस तरह से अतिरिक्त कक्षाएं चला कर पाठ्यक्रम पूरा करें कि उनका प्रशिक्षण उन अभ्यर्थियों के साथ ही पूरा हो जो 12 अक्तूबर से प्रशिक्षण ले रहे हैं।