UPTET : टीईटी की चारों सीरीज की उत्तरमाला जारी, 23 अक्तूबर तक दर्ज करें आपत्ति
ब्यूरो/अमर उजाला, इलाहाबाद । शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) की उत्तरमाला परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय की वेबसाइट पर उपलब्ध होने के बाद अब इस पर अभ्यर्थियों से आपत्ति मांगी गई है।
अभ्यर्थी 23 अक्तूबर तक ऑनलाइन आपत्ति दर्ज करा सकते हैं। इस संबंध में प्राधिकारी सचिव डॉ.सुत्ता सिंह ने बुधवार को दिशा-निर्देश जारी कर दिया।
परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय ने आपत्तियां लेने के लिए प्रारूप जारी किया है। इसमें क्रम संख्या, परीक्षा का स्तर (प्राथमिक या उच्च प्राथमिक), प्रश्न पुस्तिका की सीरीज, प्रश्न संख्या, जारी उत्तरमाला के अनुसार उत्तर, अभ्यर्थी द्वारा माने जाने वाला उत्तर तथा उत्तर का साक्ष्य उपलब्ध कराना होगा।
यह पूरी जानकारी अभ्यर्थियों को परीक्षा नियामक प्राधिकारी की ई-मेल आईडी uptethelpline@gmail.com पर भेजनी होगी। सचिव ने साफ किया है कि बिना साक्ष्य के किसी भी आपत्ति पर विचार नहीं किया जाएगा।
सचिव ने यह भी स्पष्ट कर दिया है कि 23 अक्तूबर को शाम छह बजे के बाद कोई भी आपत्ति संज्ञान में नहीं ली जाएगी। न ही प्रारूप के अतिरिक्त किसी अन्य माध्यम से आपत्तियों का संज्ञान लिया जाएगा।