इलाहाबाद : एक माह में होगा परीक्षा केंद्रों का निर्धारण, 25 हजार विद्यालयों ने किए आवेदन, नकलविहीन परीक्षा के लिए सीमित होगी केंद्र की संख्या
🔴 माध्यमिक शिक्षा परिषद की केंद्र निर्धारण समिति 30 नवंबर को वेबसाइट पर अपलोड करेगी सूची
🔴 25 हजार विद्यालयों ने किए आवेदन, नकलविहीन परीक्षा के लिए सीमित होगी केंद्र की संख्या
ब्यूरो/अमर उजाला, इलाहाबाद । माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) 2018 की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा की तिथियां घोषित की जा चुकी हैं, लेकिन विभिन्न जिलों में छात्र-छात्राएं किन विद्यालयों में परीक्षा देंगे, यह तय होने में अभी तकरीबन एक माह का वक्त लगेगा। ऐसा इसलिए कि इन दिनों ऑनलाइन परीक्षा केंद्र निर्धारण की प्रक्रिया चल रही है। सरकार ने नकलविहीन परीक्षा कराने के लिए केंद्रों की संख्या सीमित रखने का निर्देश दिया है, लेकिन परीक्षा केंद्र के लिए बड़ी संख्या में ऑनलाइन आवेदन आने के बाद अभी विद्यालयों का चयन किया जा रहा है। इसके बाद डीएम की अध्यक्षता वाली जनपद स्तरीय समिति फिर परिषदीय स्तरीय समिति परीक्षा केंद्रों के सत्यापन करेगी। यह काम 30 नवंबर तक निपटाकर परीक्षा केंद्रों की सूची जारी की जाएगी।
वर्ष 2018 की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा में कुल 67 लाख 29 हजार 540 छात्र-छात्राएं शामिल होंगे। इसके लिए सरकार ने आठ हजार या अधिकतम नौ हजार परीक्षा केंद्र बनाने का निर्देश दिया है। इसके साथ सरकार ने साफ कर दिया है कि परीक्षा पूरी तरह नकलविहीन होगी सो परीक्षा केंद्र बनाने में राजकीय एवं सहायता प्राप्त विद्यालयों को प्राथमिकता देने को कहा गया है। उधर, परीक्षा केंद्र के लिए प्रदेशभर के तकरीबन 25000 विद्यालयों ने आवेदन किया है। इसमें से नौ हजार विद्यालयों का चयन करना आसान नहीं है। हालांकि, यूपी बोर्ड सचिव नीना श्रीवास्तव ने सभी जिला विद्यालय निरीक्षकों इस संबंध में आवश्यक निर्देश जारी कर दिए हैं।
इसके तहत जनपदीय समिति ने परिषद की वेबसाइट पर प्रधानाचार्यों एवं डीआईओएस द्वारा अपलोड प्रमाणित की गई चयनित परीक्षा केंद्रों की सूची का परीक्षण एवं अनुमोदन कर चुकी है। अब डीआईओएस परीक्षा केंद्रों की सूची का समाचार पत्रों में प्रकाशन कराएंगे और प्रधानाचार्य पांच नवंबर तक इसका परीक्षण और ऑनलाइन आपत्ति दर्ज करा सकेंगे। फिर डीआईओएस को 20 नवंबर तक आपत्तियों का निस्तारण कर जनपदीय समिति से अनुमोदन लेकर वेबसाइट पर अग्रसारित करेंगे। परिषदीय समिति को आधारभूत सूचनाओं का परीक्षण करेगी और उसमें किसी तरह की आपत्ति होगी तो उसका निस्तारण करके परीक्षा केंद्रों की अंतिम सूची 30 नवंबर को परिषद की वेबसाइड पर अपलोड करेगी।