लखनऊ : टीईटी दो पालियों में 26 हजार अभ्यर्थी देंगे परीक्षा, परीक्षा के एक दिन पहले डीआईओएस ने किया औचक निरीक्षण
लखनऊ। उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (यूपीटीईटी)-2017 का आयोजन रविवार को किया जाएगा। दो पालियों में होने वाली इस परीक्षा के लिए शहर में 49 केन्द्र बनाए गए हैं। जहां, करीब 26 हजार अभ्यर्थी शामिल होंगे।
उधर, परीक्षा शांतिपूर्ण और नकल विहीन कराने के लिए शनिवार को भी शिक्षा विभाग से लेकर जिला प्रशासन के अफसर तैयारी में जुटे रहे। डीआईओएस ने परीक्षा केंद्रों का औचक निरीक्षण कर व्यवस्था जांची। उन्होंने बताया कि परीक्षा के लिए केंद्र अधीक्षकों को सख्त निर्देश दिए जा चुके हैं।
राजधानी में दोनों पालियों में 25,817 अ यर्थी पंजीकृत हैं। यहां सुबह 10 से 12.30 बजे तक प्रथम पाली में 11 केंद्रों पर 5,913 और द्वितीय पाली में 38 केंद्रों पर 2.30 बजे से 5 बजे तक 19,904 अ यर्थी परीक्षा में शामिल होंगे। कक्ष निरीक्षक की ड्यूटी के लिए परिचय पत्र भी अनिवार्य किया गया है। टीईटी के प्रश्न पत्र केंद्र व्यवस्थापक, सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं पर्यवेक्षक की देख-रेख में खोले जाएंगे। प्रश्न पत्र खोलने व उत्तर पुस्तिकाओं को शील्ड करते समय वीडियो ग्राफी भी कराई जाएगी। नामित सेक्टर मजिस्ट्रेट तथा पर्यवेक्षक परीक्षा अवधि में केंद्र पर ही रहेंगे और अपनी देख-रेख में परीक्षा स पन्न कराएंगे।
*परीक्षा के दौरान मोबाइल रहेगा बैन*
टीईटी परीक्षा में कोई गड़बड़ी न हो, इसके लिए केंद्र पर कोई भी परीक्षार्थी, कक्ष निरीक्षक एवं कर्मचारी को मोबाइल लेकर प्रवेश नहीं दिया जाएगा। यदि किसी के पास मोबाइल पाया जाता है तो उसे कार्यालय में जमा करना होगा। जो कि परीक्षा के बाद उसे वापस कर दिया जाएगा। परीक्षा देने वाले अ यर्थियों की तलाशी गेट पर ही ली जाएगी। डॉ. मुकेश कुमार सिंह ने बताया कि शहर में टीईटी परीक्षा में शामिल होने वाले परीक्षार्थी अपनी समस्या के लिए नियंत्रण कक्ष-0522-2254479 तथा मोबाइल नंबर-9454457262 पर संपर्क कर सकते हैं।
दृष्टिबाधित अभ्यर्थी अपने साथ श्रुति लेखक ला सकते हैं। जिसकी शैक्षिक योग्यता इंटर वर्ष 2016 की होगी। वहीं, दृष्टिबाधित अभ्यर्थियों के लिए प्रत्येक स्तर (प्राइमरी, जूनियर टीईटी) की परीक्ष में 30 मिनट अतिरिक्त समय दिया जाएगा।