लखनऊ : अब निदेशालय करेगा 26 मदरसों के मानकों की जांच
राज्य ब्यूरो, लखनऊ : प्रदेश सरकार 26 अनुदान पाने वाले मदरसों की अब अल्पसंख्यक निदेशालय से जांच कराने जा रही है। यह वह मदरसे हैं, जिनकी जांच जिलाधिकारियों के माध्यम से पिछले दिनों करवाई गई थी। सरकार ने अल्पसंख्यक निदेशालय को सभी 26 मदरसों की मूल फाइलें सौंप दी हैं। निदेशक मानकों की जांच कर अंतिम रिपोर्ट शासन को सौंपेंगे। इसके बाद सरकार इसमें कोई कार्रवाई करेगी। दरअसल, जौनपुर के मछली शहर के मदरसा फैजानुल उलूम ने अपना मदरसा अनुदान सूची में न लिए जाने को लेकर हाईकोर्ट में मामला दर्ज किया है। इसमें मदरसा प्रबंधकों ने कहा कि सरकार ने उनके मदरसे को अनुदान नहीं दिया है बल्कि 26 ऐसे मदरसों को अनुदान दे दिया है जो मानक ही पूरा नहीं करते हैं। इन मदरसों को जुलाई व अगस्त 2015 में सपा सरकार ने अनुदान सूची में लिया था।