गोरखपुर : शासन के दिशा-निर्देश पर शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) की तैयारियां जोरशोर से शुरू 27 केंद्रों पर परीक्षा देंगे 25765 अभ्यर्थी
गोरखपुर : शासन के दिशा-निर्देश पर शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) की तैयारियां जोरशोर से शुरू हैं। 15 अक्टूबर को आयोजित होने वाली इस परीक्षा के लिए 27 केंद्र बनाए गए हैं, जिसमें 25765 अभ्यार्थी परीक्षा देंगे। प्राइमरी स्तर की परीक्षा में 5364 और जूनियर स्तर की परीक्षा में 20401 अभ्यर्थी शामिल होंगे। सकुशल परीक्षा कराने के लिए पांच सचल दल, सात सेक्टर मजिस्ट्रेट और 27 पर्यवेक्षक बनाए गए हैं। प्रत्येक कक्षा में दो- दो कक्ष निरीक्षक तैनात रहेंगे। जिलाधिकारी के निर्देश पर जिला विद्यालय निरीक्षक ज्ञानेंद्र प्रताप सिंह भदौरिया स्वयं परीक्षा की तैयारियों का जायजा ले रहे हैं। माध्यमिक शिक्षा विभाग के स्तर पर परीक्षा की तैयारी लगभग पूरी कर ली गई है।