लखनऊ : आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों नें ‘योगी सरकार वादा निभाओ रैली निकाली, 27 अक्टूबर को प्रदेशभर में कार्यकत्रियों ने ‘नो वर्क नो पे के बावजूद वजन दिवस का किया वहिष्कार
लखनऊ। निज संवाददाताआंगनबाड़ी कार्यकत्री एवं सहायिका वेलफेयर एसोसिएशन के बैनर तले प्रदेश के कई जनपदों से कार्यकत्रियों का हुजूम शुक्रवार को लखनऊ पहुंचा। चारबाग रेलवे स्टेशन से विधानसभा हजरतगंज होते हुए लक्ष्मण मेला स्थल तक कार्यकत्रियों नें ‘योगी सरकार वादा निभाओ रैली निकाली। लक्ष्मण मेला स्थल पहुंचने के बाद इनकी रैली ने धरने की शक्ल ले ली। एसोसिएशन की प्रदेश महासचिव शशिबाला ने सरकार से चुनाव पूर्व वादों को पूरा करने की मांग के साथ पुलिस द्वारा लाठीचार्ज की घोर निंदा की।इस दौरान कार्यकत्रियों को सरकारी कर्मचारी घोषित कर मानदेय में बढ़ोत्तरी सहित 15 सूत्री मांग पत्र का ज्ञापन भी एसडीएम को सौंपा। आंगनबाड़ी के कई गुटों की कार्यकत्रियों नें प्रदेशभर में ‘नो वर्क नो पे के बावजूद वजन दिवस का वहिष्कार किया। विभाग द्वारा वजन दिवस को पहले एक वार टाला जा चुका था और दूसरी बार कार्यकत्रियों की हड़ताल की वजह से यह फ्लाप हो गया था। इसके चलते कार्यकत्रियों को ‘नो वर्क नो पे का नोटिस भी दिया गया था। बावजूद इसके शुक्रवार को भी इसका सामूहिक विरोध किया गया।पंजीरी माफियाओं का बोलबाला मौजूदा सरकार में भी:गिरीश पाण्डेयमहिला आंगनबाड़ी कर्मचारी संघ से जुड़ी कार्यकत्रियों नें शुक्रवार को भी अपनी हड़ताल को जारी रखते हुये लक्ष्मण मेला स्थल पर धरना दिया। इनकी ओर से भी वजन दिवस का पूर्ण वहिष्कार किया गया। इस दौरान कार्यकत्रियों को संबोधित करते हुए संघ के अध्यक्ष गिरीश पाण्डेय ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि पिछली सरकार में पंजीरी माफियाओं ने बहुत बड़ा घोटाला किया था। परन्तु मौजूदा सरकार उसकी जांच न करा कर यह दर्शा रही है कि इन माफियाओं का बोलबाला इस सरकार में भी है।वजन दिवस का किया जोरदार विरोधपिछले दिनों लाठीचार्ज का शिकार हुई आंगनबाड़ी कार्मचारी एवं सहायिका एसोसिएशन की कार्यकत्रियों ने भी अपना प्रदर्शन जारी रखा। इनके कार्यालय में शुक्रवार को कार्यकत्रियों के द्वारा वजन दिवस का जोरदार विरोध कर नारेबाजी की गई। एसोसिएशन की ओर से बताया गया कि कार्यकत्रियां शनिवार से लक्ष्मण मेला स्थल पर धरने पर भी बैठ सकती है।