फर्रूखाबाद : टीईटी परीक्षा को 28 पर्यवेक्षक, पांच मजिस्ट्रेट
जागरण संवाददाता, फर्रुखाबाद : 15 अक्टूबर को दो पालियों में होने वाली शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए जिलाधिकारी ने 28 पर्यवेक्षक नियुक्त किए हैं। प्रत्येक केंद्र पर दो पर्यवेक्षक रहेंगे। इनमें से एक शिक्षा विभाग व दूसरा प्रशासनिक अधिकारी होगा। परीक्षा केंद्रों पर प्रश्नपत्र पहुंचाने के लिए पांच मजिस्ट्रेट नियुक्त किए गए हैं। तीन सचलदल 14 केंद्रों पर छापे मारकर परीक्षार्थियों की तलाशी लेंगे।
सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी से आने वाली शिक्षक पात्रता परीक्षा की सामग्री कोषागार के डबल लॉक में रखवाई जाएगी। कोषागार से प्रश्नपत्रों के पैकेट मजिस्ट्रेट द्वारा परीक्षा शुरू होने से दो घंटे पूर्व केंद्र पर पहुंचाए जाएंगे। जिलाधिकारी मोनिका रानी ने नगर जेके जैन, डीआइओएस कमलेश बाबू, एसडीएम कायमगंज रमेश चंद्र यादव, तहसीलदार सदर राजीव निगम व उपजिलाधिकारी सदर अजीत कुमार ¨सह को मजिस्ट्रेट नियुक्त किया है। इसके अलावा दो मजिस्ट्रेट रिजर्व रखे गए हैं। परीक्षा केंद्रों पर तैनात किए गए पर्यवेक्षकों में खंड शिक्षा अधिकारी, माध्यमिक विद्यालयों के वरिष्ठतम प्रधानाचार्य व अन्य प्रशासनिक अधिकारी शामिल हैं। पर्यवेक्षकों को जिम्मेदारी दी गई है कि वह पूरे समय केंद्र पर मौजूद रहकर नकलविहीन परीक्षा कराएंगे। परीक्षा से एक दिन पूर्व संबंधित केंद्र पर पर्यवेक्षक कक्ष निरीक्षकों की बैठक लेकर उन्हें निर्देश देंगे।
सचलदल में महिला शिक्षक नहीं
सहायक वित्त एवं लेखाधिकारी राजीव कुमार मिश्रा, राजकीय विद्यालय हिसामपुर के प्रधानाचार्य अरुण प्रताप ¨सह व राजकीय इंटर कालेज भटासा के प्रधानाचार्य राजीव गंगवार के नेतृत्व में सचलदल गठित किया गया है। सभी सचलदलों में राजकीय कालेजों के तीन शिक्षक भी रखे गए। सचल दल प्रभारियों को निर्देश दिए गए कि वह दोनों पालियों में परीक्षा केंद्रों का सघन निरीक्षण कर नकल की रोकथाम करें। बड़ी संख्या में महिला परीक्षार्थियों के होते हुए भी उड़नदस्तों में महिला शिक्षकों को शामिल नहीं किया गया।
परीक्षा से जुड़े अधिकारियों की बैठक नौ को
जिला विद्यालय निरीक्षक कमलेश बाबू ने बताया कि शिक्षक पात्रता परीक्षा(यूपीटीइटी) को शांतिपूर्ण व नकलविहीन कराए जाने के लिए जिलाधिकारी की अध्यक्षता में नौ अक्टूबर को अपराह्न 4.30 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक होगी। केंद्र पर्यवेक्षक, सेक्टर मजिस्ट्रेट व रिजर्व मजिस्ट्रेट, केंद्र व्यवस्थापक व सचलदल प्रभारी की मौजूदगी में परीक्षा की रणनीति बनायी जाएगी।