शिक्षक बनने का सुनहरा मौका, 3 अक्टूबर से शुरू होगा आवेदन
केंद्रीय विद्यालय संगठन ने 546 शिक्षकों की भर्ती के लिए आवेदन आंमत्रित किए हैं. केंद्रीय विद्यालयों में शैक्षिक पदों पर सीधी भर्ती द्वारा भरने के लिए विशेष भर्ती अभियान परीक्षा-2017-18 ला रहा है. ये भर्तियां असम, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में होंगी.
पदों के नाम और संख्या
पोस्ट ग्रेजुएट टीचर
उम्र सीमा: 40 साल
हिंदी-25
इंगलिश-20
इतिहास-18
अर्थशास्त्र-28
भूगोल-17
फिजिक्स-16
केमिस्ट्री-20
गणित-24
ट्रेंड ग्रेजुएट् टीचर टीजीटी
उम्र सीमा: 35 साल
हिंदी-28
इंगलिश-26
संस्कृत-17
सोशल साइंस-22
साइंस-27
गणित-12
प्राइमरी टीचर PRT
उम्र सीमा-30 साल
कुल पद-220
आवेदन करने की तारीख: अभर्यार्थी इसके लिए 3 अक्टूबर 2017 से आवेदन कर सकते हैं.
आवेदन करने की आखिरी तारीख: 17 अक्टूबर 2017 है.
30 सितंबर 2017 को इस भर्ती का विज्ञापन हिंदी, अंग्रेजी और क्षेत्रीय भाषा के समाचार पत्रों में प्रकाशित किया जाएगा.