एटा : बोर्ड परीक्षा में घट गए 30 हजार से अधिक आवेदक
ब्यूरो/अमर उजाला, एटा । जिले में कक्षा नौ एवं ग्यारह के ऑनलाइन पंजीकृत छात्र-छात्राओं की संख्या में तीस हजार से अधिक की गिरावट आई है। गत वर्ष 2016 में हुए 89926 पंजीकरण की तुलना में इस वर्ष मात्र 59613 छात्र-छात्राओं ने पंजीकरण आवेदन किया है।
कक्षा नौ एवं ग्यारह के ऑनलाइन पंजीकरण में नए साफ्टवेयर से फर्जी आवेदक ही नहीं रुके वरन एक से अधिक विद्यालयों से पंजीकरण कराने वाले भी आउट हो गए। तीस प्रतिशत से अधिक गिरी आवेदकों की संख्या इसका प्रमाण दे रही है। वर्ष 2018 की बोर्ड परीक्षाओं के लिए शिक्षा सत्र 2016-17 में कक्षा नौ एवं ग्यारह में जहां 89923 छात्र-छात्राओं ने पंजीकरण कराया था। वहीं 2019 बोर्ड परीक्षा के लिए वर्तमान शिक्षा सत्र में मात्र 59613 छात्र-छात्राएं ही पंजीकृत हुए हैं। जो गत वर्ष की आवेदक संख्या से 30313 कम है। यानी पूर्व संख्या से लगभग 34 प्रतिशत कम है।
शिक्षा सत्र 2016-17 कक्षा नौ कक्षा ग्यारह
आवेदक संख्या 50136 39790
शिक्षा सत्र 2017-18 कक्षा नौ कक्षा ग्यारह
आवेदक संख्या 36491 23122
नहीं हो सके फर्जी आवेदन
बोर्ड के नए साफ्टवेयर के ऑन लाइन पंजीकरण में जहां फर्जी आवेदन नहीं हो सके। वहीं अन्य विद्यालयों में पंजीकृत आवेदकों के अन्य विद्यालयों से स्वीकार नहीं हुए। इतना ही नहीं उनका नाम डालते ही उनके पूर्व पंजीकरण विद्यालयों के नाम भी शो हो रहे थे।
विभागीय सख्ती एवं नए साफ्टवेयर के चलते आवेदन फर्जीवाड़े पर विराम लग गया है। इसके चलते ही पंजीकरण आवेदकों की संख्या गिरी है। इस वर्ष बोर्ड परीक्षार्थी संख्या भी कम रहेगी।
- श्याम प्रकाश यादव, जिला विद्यालय निरीक्षक