प्रतापगढ़ : शिक्षा विभाग की नोटिस के बाद भी जिले में अमान्य विद्यालय धड़ल्ले से संचालित किए जा रहे, बंद कराए गए तीन विद्यालय, 333 को नोटिस
जागरण संवाददाता, प्रतापगढ़ : शिक्षा विभाग की नोटिस के बाद भी जिले में अमान्य विद्यालय धड़ल्ले से संचालित किए जा रहे हैं। अगस्त माह से चलाए जा रहे अभियान में अब तक तीन अमान्य विद्यालयों को बंद कराया गया तथा 333 विद्यालयों को नोटिस दी गई। नोटिस में दी गई 15 दिन की अवधि बीतने के बाद भी स्कूलों का संचालन धड़ल्ले से किया जा रहा है। अब उन्हें रिमाइंडर देने की तैयारी की जा रही है। इसके बाद भी स्कूलों का संचालन बंद न हुआ तो उनके खिलाफ एफआइआर दर्ज कराई जाएगी।
बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा 30 अगस्त को बाबा बेलखरनाथ विकास खंड के सरस्वती ज्ञान मंदिर, आरएसएन पब्लिक स्कूल तथा आरबीएस पब्लिक स्कूल को नोटिस देकर संचालन बंद कराया गया। स्कूल के बच्चों का नजदीकी प्राइमरी एवं पूर्व माध्यमिक विद्यालयों में प्रवेश कराया गया। विभाग द्वारा शुरुआती दौर में 132 विद्यालयों को नोटिस दी गई। इसके बाद 200 अमान्य स्कूलों को नोटिस दी गई। अब तक जिले के कुल 333 अमान्य स्कूलों को नोटिस दी गई है। बेसिक शिक्षा विभाग नोटिस मिलने के बाद स्कूल संचालकों ने इस पर अमल नहीं किया। इतना जरूर रहा कि लोग दौड़भाग शुरू कर बचने के लिए जुगाड़ लगाने में जुट गए। विभाग अब इन्हें रिमाइंडर देकर स्वयं संचालन बंद करने का एक और मौका दे रहा है। इस पर भी वह ने चेते तो उनके खिलाफ एफआइआर कराई जाएगी। बीएसए ने गुरुवार को मानधाता क्षेत्र के एनएस कान्वेंट स्कूल के प्रबंधक को दुबारा नोटिस देते हुए कहा कि उन्हें 15 सितंबर को नोटिस देकर विद्यालय का संचालन बंद कर स्कूल के बच्चों का नजदीकी सरकारी विद्यालयों में कराने का निर्देश दिया था। इसके बावजूद ऐसा नहीं किया गया। उन्हें सचेत किया गया कि वह स्कूल का संचालन बंद कर दें अन्यथा उनके विरुद्ध विभागीय कार्रवाई की जाएगी।
------
किस ब्लाक में कितने स्कूलों को दी गई नोटिस
ब्लाक - स्कूलों की संख्या
बाबागंज - 6
कालाकांकर - 5
कुंडा - 11
मंगरौरा - 3
मानधाता - 18
बिहार - 11
शिवगढ़ - 9
पट्टी - 28
रामपुर संग्रामगढ़ - 5
संडवाचंद्रिका - 2
सांगीपुर - 2
सदर - 24
नगरक्षेत्र - 6
आसपुरदेवसरा - 10
गौरा - 34
लक्ष्मणपुर - 6
लालगंज - 12
---------
इनसेट-
जिन अमान्य स्कूलों ने नोटिस का जवाब नहीं दिया उन्हें रिमाइंडर देकर एक मौका दिया जाएगा। इसके बाद भी विद्यालय संचालन हुआ तो उनके खिलाफ एफआइआर कराई जाएगी।
बीएन ¨सह, बीएसए प्रतापगढ़