इलाहाबाद : पांच से डाउनलोड करें टीईटी के प्रवेश पत्र, प्राथमिक व उच्च प्राथमिक स्तर की परीक्षा के लिए क्रमश: 349192 व 627568 कुल 976760 अभ्यर्थी अर्ह पाए गए
इलाहाबाद वरिष्ठ संवाददाता, इलाहाबाद । उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (यूपी-टीईटी) 2017 के प्रवेश पत्र पांच अक्तूबर से डाउनलोड किए जा सकेंगे। परीक्षा नियामक प्राधिकारी ने केंद्रों की सूची एनआईसी को भेज दी है। केंद्र निर्धारण के बाद प्रवेश पत्र वेबसाइट www.upbasiceduboard.gov.in पर अपलोड कर दिए जाएंगे।
प्राथमिक व उच्च प्राथमिक स्तर की परीक्षा के लिए क्रमश: 574910 व 933500 कुल 1508410 अभ्यर्थियों ने पंजीकरण कराया था। इसमें से प्राथमिक स्तर के लिए 364078 व उच्च प्राथमिक स्तर के लिए 645269 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया।
जांच के बाद क्रमश: 14886 व 17701 कुल 32587 अभ्यर्थियों के फार्म रिजेक्ट हो गए। इस प्रकार वर्तमान में प्राथमिक व उच्च प्राथमिक स्तर की परीक्षा के लिए क्रमश: 349192 व 627568 कुल 976760 अभ्यर्थी अर्ह पाए गए हैं।