वाराणसी : परिषदीय विद्यालयों में शिक्षकों की मनमानी जारी, दो महीने में 40 शिक्षकों का रुका वेतन
वाराणसी: परिषदीय विद्यालयों में शिक्षकों की मनमानी जारी है। बीते दो महीने में विद्यालय में हाजिरी लगाकर नदारद 40 शिक्षकों का वेतन रोकने के साथ ही 50 को चेतावनी दी गई। इसके पहले भी 150 शिक्षकों का वेतन रोका जा चुका है। इस कार्रवाई के बाद भी लापरवाह शिक्षकों में सुधार नहीं है।
अगस्त के दौरान विद्यालयों के निरीक्षण में 23 शिक्षकों का वेतन रोका गया। सितंबर में भी हाजिरी लगाकर गायब 17 शिक्षकों का वेतन रोकने के साथ 50 को चेतावनी दी गई। कुछ शिक्षक विद्यालय पहुंचने के बाद हाजिरी लगाकर नदारद हो जाते हैं।
शिक्षा ग्रह : विद्यालय से गैर हाजिर रहने वाले शिक्षकों का पता लगाने के लिए शिक्षा ग्रह सेल का गठन किया गया है। इसमें फोन कर संबंधित विद्यालय में शिक्षकों व बच्चों की उपस्थिति की जांच की जाती है। प्रधानाध्यापक को किए फोन पर शिक्षक से बात नहीं होने पर वेतन रोक दिया जाता है। साथ ही संबंधित अध्यापक का मोबाइल फोन बंद रहने की स्थिति में चेतावनी जारी की जाती है।
*शिक्षकों के आगे सभी बेबस
विद्यालयों में शिक्षकों की समय से उपस्थिति के लिए रजिस्टर, औचक निरीक्षण, शिक्षा ग्रह समेत सेल्फी की व्यवस्था की गई है। ऐसी सख्तियों के बावजूद तमाम शिक्षक अब भी विद्यालय समय से नहीं पहुंच रहे हैं।
शिक्षा की गुणवत्ता से समझौता नहीं किया जा सकता। लापरवाही बरत रहे शिक्षकों को पहले भी चेतावनी दी गई थी। विद्यालय में पढ़ाना शिक्षकों का दायित्व है। इसके विपरीत कार्य करने पर कार्रवाई की जाएगी।
-- बृजभूषण चौधरी, बीएसए