इलाहाबाद : सात लाख से अधिक पंजीकरण, 45 हजार सीट फिर भी खाली
इलाहाबाद, अमर उजाला । डीएलएड सत्र 2017 की सभी सीटें अब तक नहीं भर सकीं हैं। अब भी तकरीबन 45 हजार सीटें खाली हैं। यह हाल तब है जब जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) एवं निजी कॉलेजों में दो लाख आठ सौ सीटों के लिए सात लाख से अधिक अभ्यर्थियों ने ऑनलाइन पंजीकरण कराया। अब बची सीटों पर प्रवेश के लिए 23 अक्तूबर से फिर काउंसलिंग शुरू कराने की तैयारी है।
डीएलएड के लिए फेज-वन में संस्थान आवंटन की प्रक्रिया 28 अगस्त को शुरू हुई, जो 15 सितंबर तक चली। इसके बाद दूसरे फेज में 27 सितंबर से आठ अक्तूबर तक अभ्यर्थियों से संस्थान आवंटन के लिए विकल्प भराए गए। दूसरे फेज के अभ्यर्थियों को 11 अक्तूबर तक संस्थानों में प्रवेश की प्रक्रिया चली और 12 अक्तूबर से प्रशिक्षण भी शुरू हो गया लेकिन संस्थानों में सभी सीटें नहीं भर सकीं। 45 हजार में से 25 हजार सीटों पर अभ्यर्थियों ने प्रवेश ही नहीं लिए जबकि 20 हजार सीटें ऐसी रहीं जिन पर अभ्यर्थियों ने संस्थान आवंटन के बावजूद प्रवेश नहीं लिया। ऐसे में अभ्यर्थियों को प्रवेश का एक और मौका देने की तैयारी की गई है।