इलाहाबाद : डीएलएड की शेष बची 45680 सीटों पर काउंसलिंग आज से, आरक्षित श्रेणी की काफी सीटें खाली, न भरने पर सामान्य श्रेणी के अभ्यर्थियों को मिलेगा मौका
🔴 आरक्षित श्रेणी की काफी सीटें खाली, न भरने पर सामान्य श्रेणी के अभ्यर्थियों को मिलेगा मौका
ब्यूरो/अमर उजाला, इलाहाबाद । डीएलएड प्रशिक्षण 2017 में शेष बची कुल 45680 सीटों के लिए तीसरे चरण की काउंसलिंग 23 अक्तूबर से शुरू होगी। इसमें पहले और दूसरे चरण में छूटे अभ्यर्थियों को भी मौका मिलेगा। अभ्यर्थियों को संस्थान का विकल्प ऑनलाइन भरना होगा। पहले और दूसरे चरण में अनुसूचित जाति और विशेष आरक्षण श्रेणी (शारीरिक रूप से असक्षम, स्वतंत्रता संग्राम के आश्रित, भूतपूर्व सैनिक स्वयं) की ज्यादातर सीटें खाली रह गई हैं। इन सीटों पर विकल्प न भरे जाने पर उसे सामान्य श्रेणी से भरने की भी तैयारी की गई है।
डीएलएल 2017 में दो लाख आठ सौ सीटों के लिए पहले और दूसरे चरण की काउंसलिंग 28 अगस्त से 11 अक्तूबर के बीच हुई लेकिन सीटें पूरी नहीं भर सकीं। सरकार की प्राथमिकता शत-प्रतिशत सीटें भरने की है सो आरक्षित श्रेणी में प्रवेश न होने की स्थिति में उन सीटों पर सामान्य श्रेणी के अभ्यर्थियों को मौका देने का निर्णय हो चुका है। तीसरे चरण में स्टेट रैंक 000001 से 719442 तक के पिछड़ी जाति, अनुसूचित जाति तथा विशेष आरक्षण श्रेणी के पहले एवं दूसरे चरण के सभी अभ्यर्थियों 23 एवं 24 अक्तूबर को तथा स्टेट रैंक 000001 से 719442 तक के सभी वर्ग, श्रेणी के नवीन एवं पहले तथा दूसरे चरण के बाद प्रवेश से वंचित सभी अभ्यर्थी 27 से 29 अक्तूबर के बीच संस्थान का विकल्प भर सकेंगे।