लखनऊ : 4 दिसम्बर को वित्तविहीन स्कूलों के शिक्षक जुटेंगे लखनऊ में
हिन्दुस्तान टीम, लखनऊ । वित्तविहीन स्कूलों के शिक्षकों का महासम्मेलन 4 दिसम्बर को लखनऊ में होगा। वित्तविहीन शिक्षक महासभा की बैठक में तय किया गया कि शिक्षक अपनी समस्याओं के समाधान के लिए सड़क पर उतरेगा। मानदेय बंद किए जाने से शिक्षकों में भारी गुस्सा है।
बैठक शिक्षक विधायक उमेश द्विवेदी की अध्यक्षता में हुई। बैठक में जानकारी दी गई कि श्री द्विवेदी, शिक्षक विधायक संजय कुमार मिश्र और महिला प्रकोष्ठ प्रदेश अध्यक्ष रेनू मिश्र के नेतृत्व में 55 जिलों में जागरूकता अभियान के तहत मोटरसाइकिल से यात्रा की गई जिसमें शिक्षकों ने सरकार के प्रति नाराजगी जताई।
श्री द्विवेदी ने कहा कि यदि सरकार ने जल्द ही सम्मानजनक मानदेय या वेतन देने की व्यवस्था नहीं की तो शिक्षक बोर्ड परीक्षाओं का विरोध करेंगे। मूल्यांकन बहिष्कार से लेकर जेल भरो आंदोलन तक किया जाएगा। उन्होंने रिटायर शिक्षकों को मानदेय पर नियुक्त किए जाने का विरोध किया और कहा कि युवा बेरोजगारों की फौज के बाद ये निर्णय अत्यंत ही बचकाना है। महासभा बेरोजगार प्रशिक्षित शिक्षकों के साथ है। प्रदेश महासचिव अजय सिंह ने कहा कि महासभा फरवरी में बोर्ड परीक्षा होने का विरोध करती है। अभी स्कूलों में कोर्स पूरा नहीं है।
माध्यमिक वित्तविहीन विद्यालय प्रधानाचार्य महासभा के रिक्त चल रहे पद पर संजय मिश्र को बरेली-मुरादाबाद, इलाहाबाद-झांसी से अशोक राठौर, गोरखपुर-फैजाबाद से अजय सिंह, वाराणसी से अखिलेश सिंह को नियुक्त किया गया।