लखनऊ : पेंशनरों के देय अवशेष का 50 फीसदी भुगतान दिसंबर के बाद
हिन्दुस्तान टीम, लखनऊ । शासन ने सेवारत राजकीय कर्मचारियों की तरह राज्य के समस्त पेंशनरों, पारिवारिक पेंशनरों को एक जनवरी 2016 से 31 दिसंबर 2016 तक के देय अवशेष के 50 फीसदी का भुगतान दिसंबर 2017 के बाद करने का फैसला लिया है। इस आशय का शासनादेश जारी कर दिया गया है।
एक जनवरी 2016 के पूर्व के पेंशनरों, पारिवारिक पेंशनरों और एक जनवरी 2016 के बाद पुनरीक्षित वेतन मैट्रिक्स से सेवानिवृत्त होने वाले कार्मिकों की संशोधित पेंशन संबंधी शासनादेशों में वेतन समिति उत्तर प्रदेश 2016 की संस्तुतियों को लागू किया गया है। इसके लागू किए जाने के बाद एक जनवरी 2016 से पेंशन पुनरीक्षण के पश्चात अवशेष देय के 50 फीसदी का भुगतान अक्तूबर 2017 और शेष 50 फीसदी का भुगतान अक्तूबर 2018 में किए जाने की व्यवस्था की गई थी।