इलाहाबाद : 50 की उम्र में टीईटी की तैयारी कर रहे शिक्षामित्र
हिन्दुस्तान टीम, इलाहाबाद । प्राथमिक विद्यालय घना का पुरा मऊआइमा के प्रताप बहादुर सिंह 45 साल की उम्र में टीईटी की तैयारी कर रहे हैं। सुप्रीम कोर्ट से समायोजन रद्द होने के बाद पैदा हुए हालात में बेटी की शादी खोजने की उम्र में प्रताप को अपने भविष्य की चिंता में टीईटी की तैयारी करनी पड़ रही है। वर्ष 2000 में शिक्षामित्र के रूप में चयन होने के बाद अगस्त 2014 में सहायक अध्यापक बने तो परिवार को सहारा मिला। ऐसी ही स्थिति प्राथमिक विद्यालय चामू जसरा के लाल बहादुर सिंह, प्राथमिक विद्यालय अचलूपुर होलागढ़ के कमलेश तिवारी, प्राथमिक विद्यालय अमीलो करछना के संतोष शुक्ल, प्राथमिक विद्यालय घुरमुट्टी जसरा के प्रभात चंद्र द्विवेदी, प्राथमिक विद्यालय बीकर जसरा की सीता देवी, नौशाद अहमद मांडा, कृष्ण दत्त पांडेय व रमा सिंह जसरा, राम सूरत सिंह व भारती मिश्रा कोरांव और बड़ेलाल यादव धनूपुर आदि शिक्षामित्रों की है।