लखनऊ : आंगनबाड़ी केन्द्रों के लिए 54 हजार स्मार्ट फोन खरीदेगी सरकार
हिन्दुस्तान टीम, लखनऊ । प्रदेश सरकार आंगनबाड़ी केन्द्रों के लिए 54 हजार 818 स्मार्ट फोन खरीदेगी। बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग ने इसके लिए 27 करोड़ 68 लाख 76 हजार 82 रुपये जारी कर दिए हैं। खरीदे गये स्मार्ट फोन विभागीय अधिकारियों के अलावा आंगनबाड़ी कार्यकर्त्रियों को दिए जाएंगे।
विभागीय अधिकारियों के अनुसार पहले चरण में आइसीडीएस सिस्टम स्ट्रेंथनिंग एंड न्यूट्रीशन इंप्रूवमेंट प्रोजेक्ट (स्निप) योजना के जिलों में स्मार्ट फोन की खरीद की जाएगी। इन जिलों में बागपत, फरुखाबाद, मुरादाबाद, उन्नाव, मेरठ, बांदा, मुजफ्फरनगर, बुलंदशहर, कौशांबी, चित्रकूट, इटावा, औरैया, कुशीनगर, अमरोहा, भदोही, गाजियाबाद, महोबा, हमीरपुर, कानपुर, कानपुर देहात, आजमगढ़, मैनपुरी, गाजीपुर, हाथरस, बाराबंकी, अलीगढ़, मऊ, फैजाबाद, सिद्धार्थनगर, इलाहाबाद, रामपुर, चंदौली, झांसी, रायबरेली, संतकबीरनगर, लखनऊ, पीलीभीत, जालौन, फतेहपुर, शाहजहांपुर व हरदोई शामिल है।
सूत्रों के अनुसार आंगनबाड़ी केंद्रों को लेकर लगातार आने वाली शिकायतों को देखते हुए सरकार ने इनकी ऑनलाइन निगरानी कराने का फैसला लिया है। आंगनबाड़ी केन्द्रों पर होने वाली प्रत्येक गतिविधि की फोटो के अलावा निरीक्षण की भी फोटो स्मार्ट फोन से भेजनी होगी।