इलाहाबाद : 72,751 कक्ष निरीक्षक करेंगे टीईटी की निगरानी, रविवार को प्रदेशभर के 1634 केंद्रों पर दो पालियों में टीईटी होगा। 10 से 12.30 बजे तक प्राथमिक और 2.30 से 5 बजे तक उच्च प्राथमिक स्तर की परीक्षा होगी
हिन्दुस्तान टीम, इलाहाबद । उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (यूपी-टीईटी) 2017 की निगरानी के लिए 72751 कक्ष निरीक्षकों की ड्यूटी लगाई गई है। रविवार को प्रदेशभर के 1634 केंद्रों पर दो पालियों में टीईटी होगा। 10 से 12.30 बजे तक प्राथमिक और 2.30 से 5 बजे तक उच्च प्राथमिक स्तर की परीक्षा होगी।
प्राथमिक व उच्च प्राथमिक स्तर की परीक्षा में क्रमश: 349192 व 627568 कुल 976760 अभ्यर्थी सम्मिलित होंगे। सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी डॉ. सुत्ता सिंह ने बताया कि परीक्षा की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। स्टैटिक मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में परीक्षा होगी।
हर तीन केंद्र पर एक सचल दल को तैनात किया गया है। प्रशासन और शिक्षा विभाग के पर्यवेक्षकों की ड्यूटी भी लगाई गई है।
इनका कहना है
यदि किसी परीक्षा केंद्र पर नकल या अनुशासनहीनता की शिकायत पायी जाती है तो उस परीक्षा केंद्र का परिणाम रद्द कर दिया जाएगा। साथ ही उस केंद्र पर सम्मिलित होने वाले अभ्यर्थी भविष्य में आयोजित होने वाले किसी भी टीईटी में सम्मिलित नहीं हो सकेंगे। नकलविहीन और शुचितापूर्वक परीक्षा कराने के लिए शासन प्रतिबद्ध है। किसी प्रकार की अनुशासनहीनता पर कड़ी कार्रवाई होगी।
- डॉ. सुत्ता सिंह, सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी
यूपी में टीईटी के सर्वाधिक 58 केंद्र इलाहाबाद में
इलाहाबाद। जिले में उच्च प्राथमिक स्तर की परीक्षा के लिए सर्वाधिक 58 केंद्र बनाए गए हैं। इलाहाबाद में उच्च प्राथमिक स्तर की परीक्षा के लिए आवेदकों की संख्या पूरे प्रदेश में सर्वाधिक 31740 आवेदक हैं। जबकि प्राथमिक स्तर की परीक्षा के लिए 16121 प्रतियोगियों ने आवेदन किया है और 28 केंद्र बनाए गए हैं।
इन बातों का रखें ध्यान
1. टीईटी के समय मिले ओएमआर उत्तर पत्रक में गलत सूचना अंकित करने, गलत अनुक्रमांक भरने एवं प्रश्न पुस्तिका सीरीज/भाषा विकल्प/पार्ट-चार (विज्ञान/गणित या समाजिक विज्ञान) के गोले को काला न करने पर उसका मूल्यांकन नहीं किया जाएगा एवं इस संबंध में किसी भी प्रकार के प्रत्यावेदन विचारणीय नहीं होंगे। इसके लिए आवश्यक है कि अभ्यर्थी परीक्षा के समय प्रश्न पुस्तिका में दिए गए महत्वपूर्ण निर्देशों का अनुसरण करें।
2. ओएमआर उत्तर पत्रक में प्रश्न पुस्तिका सीरीज के कॉलम में काले किए गए गोले के आधार पर ही अभ्यर्थी के ओएमआर उत्तर पत्रक का मूल्यांकन किया जाएगा। परीक्षा के बाद प्रश्न पुस्तिका सीरीज के गलत अंकन से संबंधित प्रत्यावेदन विचारणीय नहीं होंगे। इसके लिए आवश्यक है कि अभ्यर्थी परीक्षा के समय प्रश्न पुस्तिका में दिए गए महत्वपूर्ण निर्देशों का अनुसरण करें।
3. विकलांग उम्मीदवारों के लिए निम्नलिखित व्यवस्था लागू हैं। दृष्टि बाधित एवं शारीरिक रूप से अशक्त ऐसे अभ्यर्थियों को श्रुत लेखक की सुविधा दी जा सकती है जो लिखने में अथवा गोला काला करने में सर्वथा असमर्थ हो लेकिन श्रुत लेखक को अभ्यर्थी अपने साथ स्वयं लाएगा जिसकी शैक्षणिक योग्यता इंटरमीडिएट से अधिक नहीं होगी।