आगरा : पांच नवंबर को 7855 छात्र देंगे पात्रता परीक्षा,
आगरा। असिस्टेंट प्रोफेसर बनने से लेकर शोध में कदम बढ़ाने का सपना देख रहे हजारों अभ्यर्थियों के लिए पांच नवंबर खास होगा। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से होने वाले यूजीसी नेट का काउंट डाउन शुरू हो गया है। यूजीसी नेट शहर के 14 केन्द्रों पर होगा। इसमें 7 हजार 8 सौ से अधिक अभ्यर्थी शामिल होंगे।
सीबीएसई की ओर से पांच नवंबर को होगा। 84 विषयों में होने वाली नेट परीक्षा तीन पालियों में होगी। पहला पेपर 9.30 बजे से 10.45 बजे होगा। दूसरा पेपर सुबह 11.15 बजे से 12.30 बजे तक होगा। वहीं तीसरा पेपर दोपहर 2 बजे से 4.30 बजे तक होगा। नेट के एग्जाम कोऑर्डिनेटर रामानंद चौहान के अनुसार परीक्षा में 7855 अभ्यर्थी शामिल होंगे। देरी से आने पर परीक्षा केन्द्र पर प्रवेश नहीं मिलेगा।
यह हैं शहर के परीक्षा केन्द्र
केन्द्रीय विद्यालय-1, केन्द्रीय विद्यालय-2, केन्द्रीय विद्यालय-3, आर्मी पब्लिक स्कूल, सेंट क्लेयर्स स्कूल, सरस्वती विद्या मंदिर, सेंट एंड्रूज सीनियर सेकेंडरी स्कूल, आगरा वनस्थली विद्यालय, होली पब्लिक स्कूल, सचदेवा मिलेनियम स्कूल, जीडी गोयंका स्कूल, ऑल सेंट स्कूल, मिल्टन पब्लिक स्कूल, सिंपकिंस स्कूल।
इस बार खास है नवंबर नेट
अभ्यर्थियों के लिए नवंबर नेट खास है। क्योंकि साल में दो बार होने वाले नेट को सीबीएसई एक बार कराने के लिए यूजीसी को लगातार पत्र लिख रहा है। ऐसे में यदि यूजीसी ने सीबीएसई की सलाह पर कार्य किया, तो अगले साल से सिर्फ एक ही नेट होगा।
इन बातों का रखें ध्यान
-पासपोर्ट साइज फोटो, एडमिट कार्ड और फोटो आईडी कार्ड परीक्षा में साथ लेकर जाएं।
-कोई भी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइज, मोबाइल फोन, नोट पेड, नोट बुक और किताब लेकर न जाएं।
-केन्द्र पर समय से पहले पहुंचे। क्योंकि पहले पेपर में अनुपस्थित होने पर अन्य में शामिल नहीं हो सकेंगे।
-अभ्यर्थियों के व्यवहार पर नजर रहेगी। परीक्षकों से दुर्रव्यवहार करने पर परिणाम रोक दिया जाएगा।