इलाहाबाद : डीएलएड में अभी 85 हजार सीट खाली, 12 से चलेंगी कक्षाएं, दूसरे चरण में आरक्षित श्रेणी के अभ्यर्थियों से भरवाए जा रहे कॉलेजों के विकल्प, 11 अक्तूबर तक हर हाल में आवंटित संस्थानों में लेना होगा प्रवेश
इलाहाबाद। डीएलएड प्रशिक्षण 2017 के लिए इन दिनों कॉलेज आवंटन की प्रक्रिया चल रही है। वर्तमान में अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति तथा विशेष आरक्षण श्रेणी (शारीरिक रूप से अक्षम, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के आश्रित, भूतपूर्व सैनिक स्वयं) के अभ्यर्थियों के कॉलेज आवंटन का काम चल रहा है, लेकिन अभी भी 85 हजार से अधिक सीटें खाली हैं। उधर, तय तिथि तक प्रवेश कार्य पूरा होने के साथ 12 अक्तूबर से डीएलएड की कक्षाएं भी शुरू हो जाएंगी।
प्रदेश भर के जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान डायट एवं निजी कॉलेजों में डीएलएड की कुल दो लाख तीन हजार 275 सीटें निर्धारित हैं। इसमें से पहले चरण और उसके बाद 27 सितंबर से तीन अक्तूबर के बीच दूसरे चरण में स्टेट रैंक 000001 से 400000 तक, फेज-1 में शामिल नहीं होने वाले अभ्यर्थी तथा इसी फेज में प्रशिक्षण संस्थान का आवंटन होने के बाद दो हजार रुपये का शुल्क जमा कर प्रवेश न लेने वाले, फेज-1 में ही संस्थान का आवंटन होने के बाद अस्वीकार करते हुए शुल्क जमा नहीं करने वालों तथा स्टेट रैंक 300001 से 400000 तक के अभ्यर्थियों को मौका दिया गया था।
इसके बाद बाद दूसरे चरण में ही पांच अक्तूबर से आरक्षित श्रेणी के अभ्यर्थियों को कॉलेज आवंटन का विकल्प भरने का मौका दिया गया है। अभ्यर्थी आठ अक्तूबर तक विकल्प भर सकेंगे। इसके बाद नौ अक्तूबर को आवंटन की सूचना प्रकाशित होगी। सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी डॉ.सुत्ता सिंह के मुताबिक दूसरे चरण के अभ्यर्थियों को हर हाल में 11 अक्तूबर तक प्रवेश लेना होगा। इसके बाद 12 अक्तूबर से डायट एवं निजी कॉलेजों में कक्षाएं शुरू होंगी।