इलाहाबाद : जिले में 86 केंद्रों पर 47861 अभ्यर्थी देंगे टीईटी, 15 को होने वाली परीक्षा को अंतिम रूप देने में जुटा परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय, नौ लाख 76 हजार 760 अभ्यर्थियों के लिए बनाए गए 1634 केंद्र, दो पाली में होगी परीक्षा
अमर उजाला ब्यूरो इलाहाबाद। शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) के लिए जिले में कुल 86 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। 15 अक्तूबर को दो पालियों में होने वाली इस परीक्षा में कुल 47861 अभ्यर्थी शामिल होंगे। इस बीच अभ्यर्थियों ने प्रवेश पत्र डाउनलोड करना शुरू कर दिया है।
परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय इन दिनों टीईटी को अंतिम रूप देने में जुटा है। पहली पाली में प्राथमिक एवं दूसरी पाली में उच्च प्राथमिक स्तर की परीक्षा होगी। दोनों परीक्षों में पूरे प्रदेश में कुल नौ लाख 76 हजार 760 अभ्यर्थी शामिल होंगे। इसके लिए कुल 1634 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, जिसमें प्राथमिक के लिए 570 तथा उच्च प्राथमिक की टीईटी के लिए 1064 परीक्षा केंद्र निर्धारित किए गए हैं। सबसे ज्यादा अभ्यर्थी इलाहाबाद में परीक्षा देंगे। यहां सुबह की पाली में 28 केंद्रों पर प्राथमिक स्तर की परीक्षा होगी, जिसमें 16121 अभ्यर्थी शामिल होंगे।
इसी तरह दोपहर की पाली में होने वाली उच्च प्राथमिक स्तर की परीक्षा में 58 केंद्रों पर 31740 अभ्यर्थी शामिल होंगे। इसके अलावा लखनऊ में 38 केंद्रों पर 20764, वाराणसी में 35 केंद्रों पर 21998, आगरा में 42 केंद्रों पर 18512, गोरखपुर में 27 केंद्रों पर 15967, कानपुर में 37 केंद्रों पर 20886 तथा मेरठ में 36 केंद्रों पर 19755 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल होंगे। सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी डॉ.सुत्ता सिंह के मुताबिक अभ्यर्थियों को निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर प्रवेश पत्र के साथ अपने ऑनलाइन आवेदन में अंकित फोटोयुक्त पहचान पत्र और प्रशिक्षण योग्यता के प्रमाण पत्र/अंतिम निर्गत अंकपत्र की मूल प्रति साथ लाना अनिवार्य है।