लखनऊ : 86 स्कूलों को नोटिस जारी, जवाब तलब, डीआईओएस डॉ. मुकेश कुमार सिंह ने साफ कहा है कि सूचनाएं न देने पर स्कूल व्यक्तिगत उत्तरदायी होंगे।
लखनऊ। कार्यालय संवाददाता , राजधानी के 86 सरकारी और सहायता प्राप्त स्कूलों को बुधवार को जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय से नोटिस जारी किया गया है। राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान (आरएमएसए) के अंतर्गत विद्यालयों की प्रगति एवं संचालन के लिए अब तक सूचनाएं अपलोड न करने वाले स्कूलों पर यह कार्रवाई की गी है। इन स्कूलों को वेबपोर्टल पर विद्यालय संबंधित सूचनाएं अपलोड करने के लिए 30 अक्तूबर तक अंतिम मौका दिया है। डीआईओएस डॉ. मुकेश कुमार सिंह ने साफ कहा है कि सूचनाएं न देने पर स्कूल व्यक्तिगत उत्तरदायी होंगे।
ये हैं प्रमुख कॉलेज
लाला रामस्वरूप शिक्षण संस्थान, लालबाग गर्ल्स इंटर कॉलेज, लखनऊ इंटरमीडिएट कॉलेज, लखनऊ क्रिश्चियन कॉलेज, लखनऊ मांटेसरी इं.कॉलेज पुराना किला, एमडी शुक्ला इं.कॉलेज, महात्मा गांधी इं.कॉलेज, नेशनल इं.कॉलेज, नवजीवन इं.कॉलेज, नवयुग कन्या इं.कॉलेज, क्वींस एंग्लो इं.कॉलेज, राजकीय हाईस्कूल सोनवा बीकेटी, जीजीआईसी शाहमीना रोड, राजकीय हाईस्कूल बेहटा, राजकीय इं.कॉलेज हुसैनाबाद, राजकीय इंटर कॉलेज निशातगंज सहित अन्य।