इलाहाबाद : यूपी बोर्ड: 9वीं, 11वीं में 13 लाख छात्र कम हुए, पिछले साल की तुलना में इस वर्ष परीक्षा के लिए पंजीकरण में आई गिरावट, 893 कॉलेजों में एक भी पंजीकरण नहीं, तिथि बढ़ाकर 15 अक्तूबर की गई
अमर उजाला ब्यूरो इलाहाबाद। यूपी बोर्ड के इस शैक्षिक सत्र में कक्षा नौ और ग्यारह की परीक्षा के लिए पंजीकरण कराने वाले छात्र-छात्राओं की संख्या में भारी गिरावट आई है। पिछले साल की तुलना में यह संख्या 13 लाख कम हुई है। वहीं प्रदेश के 893 कॉलेज ऐसे हैं, जहां एक भी पंजीकरण नहीं हुए हैं। ऐसे में शासन की ओर से पंजीकरण के लिए कालेजों को 10 दिन का और मौका दिया गया है। अब पंजीकरण की अंतिम तारीख 15 अक्तूबर निर्धारित कर दी गई है।
पिछले साल प्रदेश भर के इंटर कालेजों में कक्षा नौ और 11 की परीक्षा के लिए 6694151 छात्र-छात्राओं ने पंजीकरण कराया था। इसमें कक्षा नौ में 3707947 और 11 में 2986104 विद्यार्थी पंजीकृत हुए थे। वहीं इस वर्ष अब तक 5335479 छात्र-छात्राओं ने पंजीकरण कराया है। इनमें कक्षा नौ में 3005176 तथा 11 में 2330303 छात्र-छात्राएं शामिल हैं। यूपी बोर्ड के अधिकारियों ने छात्र संख्या गिरने को गंभीरता से लिया है। पंजीकरण में कमी की मुख्य वजह वे भी नहीं बता पा रहे हैं। हालांकि, उनका मानना है कि दाखिलों में फर्जीवाड़े पर अंकुश लगने के कारण यह गिरावट आई है।
वहीं यूपी बोर्ड सचिव नीना श्रीवास्तव का कहना है कि दो दिन पहले शिक्षामंत्री दिनेश शर्मा ने समीक्षा की थी, जिसमें अधिकांश स्कूलों में पंजीकरण न होने की जानकारी मिली थी। उसी के बाद प्रमुख सचिव शिक्षा के निर्देश पर पंजीकरण की तारीख बढ़ाकर 15 अक्तूबर की गई है। साथ ही 16 से 21 अक्तूबर तक वेबसाइट पर ऑनलाइन अपलोड आवेदन को कालेजों के संचालक व प्रधानाचार्य चेक कर सकेंगे। 22 से 28 अक्तूबर के बीच वेबसाइट पर फिर से नामों में संशोधन किया जा सकता है। इसके बाद पांच नवंबर तक फोटो सहित पूरा ब्योरा डीआईओएस कार्यालय में जमा किया जा सकेगा।