बदायूं : एसएमएस भेजकर स्वच्छता की अलख जगाएंगे प्रधानाध्यापक
ऋषिदेव गंगवार, बदायूं । परिषदीय विद्यालयों के प्रधानाध्यापक अपने मोबाइल से एसएमएस भेजकर स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूक करेंगे। महात्मा गांधी के जन्मदिवस दो अक्टूबर से प्रक्रिया शुरू की जाएगी। स्वच्छ भारत मिशन में बापू के स्वच्छता मंत्र अभियान के अंतर्गत सहायक शिक्षा निदेशक, बेसिक शिक्षा ने निर्देश दिए हैं। विभिन्न अवसरों पर बच्चों के अभिभावक व शिक्षक-शिक्षिकाओं को समूह एसएमएस भेजा जाएगा। प्रार्थना सभा में बच्चों के साथ स्वच्छता विषय पर चर्चा होगी। नोडल अधिकारी बनाकर गतिविधियों पर नजर रखी जाएगी।
समूह एसएमएस के माध्यम से शौचालय के प्रयोग के प्रति भी लोगों को जागरूक किया जाएगा। अभिभावकों को एसएमएस भेजने के बाद अगले दिन विद्यालयों की प्रार्थना सभा में महात्मा गांधी के आदर्श विचार व साफ-सफाई के प्रति उनके लगाव के संबंध में बच्चों को बताया जाएगा। जिसमें खाने से पहले, शौच के बाद साबुन से हाथ धोने, मासिक धर्म के बाद कपड़ों के निस्तारण के बारे में अवगत कराना होगा। हाथ धुलाई वाले दिन बच्चों को इस संबंध में गृह कार्य दिया जाएगा। ग्राम प्रधान से हाथ धुलाई के संबंध में समीक्षा होगी।
भेजे जाएंगे यह संदेश
02 अक्टूबर - स्वच्छता को अपने जीवन की एक जरूरी आदत बनाएं।
6 अक्टूबर - भोजन से पहले व शौच के तुरंत बाद साफ पानी व साबुन से हाथ धोएं।
13 अक्टूबर - स्वच्छ हाथ यानि अच्छी सेहत का साथ।
16 अक्टूबर - प्रति 10 बच्चों पर हो हाथ धोने का एक नल तो रहेंगे बच्चे सुरक्षित आज और कल।
23 अक्टूबर - शौचालय में साबुन, साफ पानी व कूड़ेदान की व्यवस्था अवश्य हो।
27 अक्टूबर - साफ बर्तन में रखा हुआ साफ पानी ही पिएं।
30 अक्टूबर - स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार 2017-18 के लिए पंजीकरण 31 अक्टूबर तक ही खुला है।
03 नवंबर - महावारी समस्याओं पर खुलकर बात करें, चुप्पी तोड़ें।
10 नवंबर - महावारी के कपड़े व पैड उपयोग के बाद इंसीनरेटर में ही डालें।
13 नवंबर - स्कूल में लड़के-लड़कियों के लिए अलग-अलग शौचालय हों।
17 नवंबर - खुले में शौच जाना बीमारी व पर्यावरण प्रदूषण का मुख्य कारण है।