लखनऊ : यूपी बोर्ड ने हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की छात्राओं को दी विशेष सहूलियत
ब्यूरो/अमर उजाला, लखनऊ । यूपी बोर्ड परीक्षा में इस बार छात्राओं के लिए व्यवस्था में कोई बदलाव नहीं होगा। यानी स्वकेंद्र की व्यवस्था जारी रहेगी। चाहे वह संस्थागत छात्रा हो या फिर प्राइवेट। हालांकि अपरिहार्य स्थिति में छात्राओं को दूसरे विद्यालय में भेजा जा सकता है। स्वकेंद्रों पर अतिरिक्त केंद्र व्यवस्थापक की निगरानी में परीक्षा कराई जाएगी।
वहीं, जो विद्यालय सहशिक्षण संस्थान हैं, उनके छात्रों को परीक्षा देने के लिए दूसरे विद्यालय में जाना होगा, वहीं छात्राएं अपने विद्यालय में परीक्षाएं देंगी।
अपरिहार्य कारणों से जिस क्षेत्र में स्वकेंद्र व्यवस्था की सुविधा नहीं दी जाएगी, उस विद्यालय की छात्राओं का केंद्र पांच किलोमीटर की परिधि में ही बनाया जाएगा।
वहीं एक विद्यालय के छात्रों को अलग-अलग विद्यालय में परीक्षा केंद्र आवंटित किया जा सकता है। जबकि बालिकाओं के मामले में ऐसा नहीं होगा। यानी एक विद्यालय की सभी छात्राओं को एक ही परीक्षा केंद्र आवंटित किया जाएगा।
*प्राइवेट छात्राओं को भी मिलेगी स्वकेंद्र की सुविधा*
प्राइवेट छात्राओं को भी स्वकेंद्र की सुविधा दी जाएगी। जिन राजकीय विद्यालयों को व्यक्तिगत बालिका परीक्षार्थियों का अग्रसारण केंद्र बनाया गया था और यदि वे विद्यालय परीक्षा केंद्र बनाए जाते हैं तो व्यक्तिगत बालिका परीक्षार्थियों को वहीं पर परीक्षा देने की अनुमति होगी। यदि वे परीक्षा केंद्र नहीं बनते हैं तो उन्हें पांच किलोमीटर की दूरी पर स्थित विद्यालय में ही परीक्षा दिलाई जाएगी।
*दिव्यांग भी अपने विद्यालय में ही देंगे परीक्षा*
दिव्यांग छात्र अपने विद्यालय में ही परीक्षा देंगे। अगर उनके विद्यालय को परीक्षा केंद्र नहीं बनाया जाता है तो उन्हें निकटतम विद्यालय में परीक्षा दिलाई जाएगी। परीक्षा केंद्र बनाने का काम ऑनलाइन सॉफ्टवेयर द्वारा किया जाएगा। सभी सूचनाएं फीड हो जाने के बाद परीक्षा केंद्रों का निर्धारण होगा।
*अतिरिक्त केंद्र व्यवस्थापक जरूरी*
किसी विद्यालय को परीक्षा केंद्र बनाए जाने पर उसके प्रधानाचार्य को केंद्र व्यवस्थापक बनाया जाएगा। वहीं, जिन विद्यालयों को छात्राओं का स्वकेंद्र बनाया जाएगा, वहां अतिरिक्त केंद्र व्यवस्थापक की भी व्यवस्था की जाएगी। जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ. मुकेश कुमार सिंह ने बताया कि बोर्ड द्वारा जारी मानकों के अनुसार ही परीक्षा संपन्न कराई जाएगी। परीक्षा केंद्रों, केंद्र व्यवस्थापकों और कक्ष निरीक्षकों को लेकर जो भी दिशानिर्देश होंगे, उसकी के अनुसार ही व्यवस्था की जाएगी।