बलिया : मात्र दो अध्यापकों के सहारे चल रहा प्राथमिक विद्यालय
सिकंदरपुर (बलिया) : शासन द्वारा शिक्षा उन्नयन हेतु भारी धन खर्च कर तरह-तरह के कार्यक्रम चलाए जा रहे है। निशुल्क शिक्षण के साथ ही प्राथमिक स्तर के बच्चों को सरकारी खर्च से दोपहर के भोजन की व्यवस्था के साथ ही उन्हें ड्रेस, किताब व बैग आदि प्रदान किया जा रहा है। वहीं प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों में अध्यापकों की कमी के चलते न केवल शिक्षण कार्य प्रभावित हो रहा है बल्कि शासनिक मंशा पर भी विपरीत प्रभाव पड़ रहा है। इसकी बानगी है शिक्षा क्षेत्र नवानगर अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय किशोर चेतन। यहां बच्चे करीब 250 है। जबकि प्रधानाध्यापक सहित मात्र दो अध्यापक नियुक्त हैं। यहां दो अध्यापक उतने बच्चों को कैसे संभालते व पढ़ाते होंगे। इसका आसानी से अंदाजा लगाया जा सकता है। गांव के प्रधान रजनीश कुमार राय जबकि विद्यालय में बच्चों की संख्या बढ़ाने के लिए सतत प्रयासरत हैं। वहीं उनके द्वारा बार-बार मांग के बावजूद विभाग के अधिकारी उपेक्षात्मक व्यवहार कर रहे हैं। अभिभावकों में इस उपेक्षा के खिलाफ आक्रोश व्याप्त है।
BASIC SHIKSHA, APAAR, UDISE : निजी व सरकारी विद्यालयों में अपार आईडी बनाने
को लगा रहे कैंप, पांच फरवरी को प्रदेश स्तर पर होगी समीक्षा, सरकारी स्कूलों
में 52 फीसदी की नहीं बनी अपार आईडी
-
*BASIC SHIKSHA, APAAR, UDISE : निजी व सरकारी विद्यालयों में अपार आईडी बनाने
को लगा रहे कैंप, पांच फरवरी को प्रदेश स्तर पर होगी समीक्षा*, *सरकारी
स्कूलों मे...