सिद्धार्थनगर : उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ की ब्लक ईकाई ने बीइओ के खिलाफ ने खोला मोर्चा
सिद्धार्थनगर : उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ की खुनियांव इकाई ने खंड शिक्षा अधिकारी पर शिक्षकों के उत्पीड़न सहित कई गंभीर आरोप लगाकर जांच की मांग किया है। प्रभार हटने के बाद भी विकास क्षेत्र में जमे रहने से आक्रोशित शिक्षक आंदोलन की तैयारी में हैं।
खुनियांव ब्लॉक इकाई के अध्यक्ष राजकिशोर शर्मा द्वारा मुख्य विकास अधिकारी को सौंपे गए शिकायती पत्र में लिखा है कि नियम विरुद्ध तरीके से बीआरसी पर कार्यरत सहसमन्वयक को कई विद्यालयों का वित्तीय प्रभार दिया गया है जबकि सहसमन्वयक किसी विद्यालय का खाता संचालित नहीँ कर सकता। आरोप लगाया गया है कि खंड शिक्षा अधिकारी द्वारा शासनादेश के अनुसार नियुक्त संकुल प्रभारी बुद्धिराम यादव को हटाकर राजाराम को ऐसे विद्यालय पर कार्यरत दिखाकर नियुक्त किया गया है, जहां पर उनकी तैनाती ही नहीं है। बीएसए द्वारा मामले का संज्ञान लेकर पुराने संकुल प्रभारी को बहाल करने के लिए आदेशित किया गया था, परंतु बीईओ द्वारा अभी भी आदेश का पालन नहीं किया गया। आरोप है कि शिक्षकों की संबद्धता पर रोक होने के बावजूद बीईओ द्वारा कई शिक्षकों को एक विद्यालय से दूसरे विद्यालय पर सम्बद्ध किया गया है। साथ ही खंड शिक्षा अधिकारी द्वारा प्राथमिक विद्यालय बधिनी में निरीक्षण के दौरान उपस्थित शिक्षकों को अनुपस्थित दिखाकर वेतन रोक दिया गया है।
हाल ही में सेवा के दौरान मृत शिक्षक के पाल्य को आश्रित की सुविधा देने के लिए पत्रावली पर बीईओ द्वारा हस्ताक्षर नहीं किया जा रहा है। इसके अलावा महिला शिक्षिकाओं के प्रसूतावकाश, बाल्य देखभाल अवकाश, चिकित्सीय अवकाश आदि से संबंधित पत्रावली को अग्रसारित करने के लिए बीईओ द्वारा धन की मांग किए जाने का भी आरोप लगाया गया है। बीएसए द्वारा 15 दिन पूर्व ज्ञान चंद मिश्र से खुनियांव के खंड शिक्षा अधिकारी का प्रभार हटाकर दूसरे को दे दिया गया है उसके बाद भी वह अभी तक खुनियांव ब्लाक में कार्य कर रहे हैं।
शिक्षकों का आरोप है कि वर्तमान बीईओ द्वारा बेसिक शिक्षा को दुरुस्त करने का दिखावा किया जाता है जबकि अपनी चर्चित कार्यप्रणाली से वह पूर्व में कई बार जिला कार्यालय से संबद्ध हो चुके हैं। यही नहीँ पिछले दो वर्षों में कार्य में लापरवाही के आरोप में आधा दर्जन बार उनका वेतन रोका जा चुका है। ऐसे में उनसे दो ब्लॉक में कार्य लेना विभाग की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़ा करता है। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ की ब्लाक कार्यकारिणी ने प्रशासन से वर्तमान बीईओ को तत्काल कार्यमुक्त कर जांच कराकर कार्रवाई करने का अनुरोध किया है। साथ ही शीघ्र कार्रवाई न होने पर आंदोलन की चेतावनी दिया है।
Tags: # Fury against BEO