महराजगंज : सरकार की मंशा है कि प्रत्येक बच्चे को उसके शिक्षा का अधिकार मिले इसलिए सर्व शिक्षा अभियान के तहत सारे बच्चों को जोड़ा जाए, ताकि उन्हें मुफ्त शिक्षा मिल सके लेकिन कूड़े के ढेर पर है नौनिहालों का बचपन
महराजगंज : सरकार की मंशा है कि प्रत्येक बच्चे को उसके शिक्षा का अधिकार मिले इसलिए सर्व शिक्षा अभियान के तहत सारे बच्चों को जोड़ा जाए, ताकि उन्हें मुफ्त शिक्षा मिल सके। इसके बावजूद भी आज भी तमाम ऐसे बच्चे हैं, जिनकी पढ़ाई नहीं हो पा रही है और न ही विद्यालय जा पा रहे हैं। वे बच्चे बोरा लेकर उपनगर की सड़कों पर कचड़े से कबाड़ को ढूंढते हैं और बेचते हैं। इस प्रकार सर्व शिक्षा अभियान धराशाई दिखाई दे रहा है।
सर्व शिक्षा अभियान के तहत बच्चों को शिक्षा से जोड़ने के लिए सरकार रैली निकालती हैं, लेकिन उपनगर निचलौल में चौराहों पर कूड़े के ढेर पर अधिकांश बच्चे कबाड़ बीनने का काम कर रहे हैं। शिक्षा विभाग के लोग भी मूकदर्शक बने हुए हैं। गुरुवार को कटरा चौराहे पर सुबह करीब 8 बजे राजू मोहन व राजेश तीनों बच्चे कूड़े के ढेर से कबाड़ बीनते नजर आए। उनसे पूछा गया कि तुम
स्कूल कब जाते हो, तो उन्होंने जवाब दिया कि हम स्कूल नहीं जाते हैं। इस प्रकार शासन के द्वारा चलाई जा रही सर्व शिक्षा अभियान को काफी झटका लग रहा है। आज भी ऐसे बच्चे हैं जो शिक्षा से वंचित हैं और विभाग के लोग बेफिक्र हैं। इस संबंध में खंड शिक्षा अधिकारी छनमन प्रसाद का कहना है कि मामला मेरे संज्ञान में नहीं है। इसकी जांच कराई जाएगी और बच्चों को प्रोत्साहित कर उन्हें विद्यालय में नामांकन कराया जाएगा।
Tags: # education