आगरा : आखिरकार छह माह बाद प्रदेश सरकार को छात्रों की सुध आई, आधा सत्र समाप्त, अब नसीब होंगे बैग-जूते,
जागरण संवाददाता, आगरा: आखिरकार छह माह बाद प्रदेश सरकार को छात्रों की सुध आई है। अब कहीं जाकर परिषदीय स्कूलों में बैग और जूतों के सैंपल आए हैं। लिहाजा, छात्र तीन माह ही इनका उपयोग कर पाएंगे।
अप्रैल से शुरू हुए परिषदीय स्कूलों के सत्र को छह माह बीत चुके हैं, अब जाकर बैग और जूतों के सैंपल सर्व शिक्षा अभियान के कार्यालय पहुंचे हैं। सहायक वित्त एवं लेखाधिकारी बीएस राठौर का कहना है कि सैंपल विकास खंड स्तर पर भेजे गए थे। बेसिक शिक्षा विभाग ने स्वीकृति दे दी है। जल्द बच्चों को बैग और जूते वितरित किए जाएंगे।
तीन माह ही होगा उपयोग
बेसिक शिक्षा विभाग के सूत्रों के मुताबिक बैग और जूतों के वितरण की प्रक्रिया दिसंबर तक चलेगी। लिहाजा, छात्र इस बार इनका उपयोग तीन माह ही कर पाएंगे। मार्च में वार्षिक परीक्षा समाप्त हो जाएंगी।
Tags: # bag, Distribution,