हाथरस : बेसिक शिक्षा विभाग के प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालयों में शैक्षिक स्तर में सपोर्ट करने के लिए ब्लॉक संसाधन केंद्रों पर सह समन्वयकों की तैनाती की गई, शैक्षिक स्तर को सुधारना चुनौती
संवाद सहयोगी, हाथरस : बेसिक शिक्षा विभाग के प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालयों में शैक्षिक स्तर में सपोर्ट करने के लिए ब्लॉक संसाधन केंद्रों पर सह समन्वयकों की तैनाती की गई है। वहीं देहात क्षेत्र के विद्यालयों में शिक्षा का स्तर काफी खराब है, जहां सुधार की जरूरत है। ऐसे में अब चयनित होने वाले सह समन्वयकों के समक्ष योजनाओं का सही तरह से क्रियान्वयन कराना चुनौती है। उनकी जिम्मेदारी अधिक बढ़ गई है।
जिले में संचालित 1511 प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालयों में करीब सवा लाख विद्यार्थी पढ़ते हैं। यहां पिछले छह साल से तैनात सह समन्वयकों का समय पूरा हो जाने के बाद उन्हें रिलीव कर दिया गया था। अब फिर से लिखित परीक्षा व साक्षात्कार के बाद सह समन्वयकों का चयन किया गया। प्रत्येक ब्लॉक विषय के अनुसार पांच-पांच सह समन्वयकों की तैनाती की गई है।