महराजगंज : बच्चों को दिलाई गई स्वच्छता की शपथ, स्वच्छता अपना कर हम अपने जीवन में निरोग रह सकते हैं
महराजगंज: मिठौरा ब्लाक क्षेत्र के ग्राम पंचायत ¨सदुरिया में शनिवार को सांसद द्वारा गोद लिए प्राथमिक विद्यालय प्रथम में स्कूली बच्चों व अभिभावकों को जीवन में स्वच्छता अपनाने की शपथ दिलाई गई। शपथ चौकी प्रभारी ¨सदुरिया बृजेश ¨सह व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मिठौरा अधीक्षक डा. केपी ¨सह ने संयुक्त रूप से दिलाई।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि चौकी प्रभारी ¨सदुरिया बृजेश ¨सह ने कहा कि स्वच्छता जीवन का आधार हैं, स्वच्छता के बिना जीवन का कोई मोल नही है। स्वच्छता से जहां एक तरफ घर में सुंदरता आती है तो वहीं हमें तमाम प्रकार की फैल रही बीमारियों से भी निजात मिलती है। ऐसे में हम सभी का यह दायित्व बनता है कि अपने घरों के साथ ही साथ ग्राम को भी स्वच्छ रखें।
इसी क्रम में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मिठौरा अधीक्षक डा. केपी ¨सह ने कहा कि स्वच्छता अपना कर हम अपने जीवन में निरोग रह सकते हैं। गंदगी के चलते ही वायरल फीवर, इंसेफेलाइटिस सहित अनेक बीमारियां फैलती है, ऐसे में स्वच्छता को अपना कर इनसे दूर रहा जा सकता है, जिससे जन के साथ ही साथ धन को भी बचाया जा सकता है। इस अवसर पर स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी उमेश शाही, प्रधान प्रतिनिधि ¨सदुरिया प्रेमसागर गुप्ता, प्रधानाध्यापिका स्वाती ¨सह, गरिमा द्विवेदी, सुनीता खरवार, नेहा, अखिलेश पांडेय, राजकुमार, प्रमोद, अनिल, रामगति, दिनेश आदि दर्जनों अभिभावक मौजूद रहें।