इलाहाबाद : टीईटी में चाची को पास कराने पहुंची भतीजी समेत तीन गिरफ्तार
हिन्दुस्तान टीम, इलाहाबाद । शिक्षामित्र चाची को टीईटी पास कराने पहुंची भतीजी को इलाहाबाद एसटीएफ ने रविवार को गिरफ्तार कर लिया। युवती के चाचा समेत तीन लोग पकड़े गए हैं। शातिरों ने परीक्षा देने के लिए फोटो को मिक्सिंग कराई थी जिससे उनकी पहचान छिप सके। एसटीएफ ने कर्नलगंज और कोतवाली में स्कूल प्रिंसिपल की ओर से मुकदमा दर्ज कराया है।
एसटीएफ इंस्पेक्टर अतुल सिंह ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि टीईटी प्रथम पाली में कुछ लोग दूसरों की जगह परीक्षा दे रहे हैं। एसटीएफ सलोरी स्थित ईश्वर शरण बालिका इंटर कॉलेज पहुंची। वहां पर प्रतापगढ़ जिले की देवसरा, आसपुर गांव की ममता यादव की जगह परीक्षा दे रही उनकी भतीजी खुशबू को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। इंटर पास खुशबू ने बताया कि उसकी रिश्तेदार चाची ममता शिक्षामित्र हैं। इस बार टीईटी पास कराने के लिए चाचा के कहने पर परीक्षा दे रही थी। खुशबू आईआईटी की तैयारी कर रही है।
एसटीएफ ने बताया कि शातिरों ने एडमिट कार्ड पर खुशबू और ममता की फोटो मिक्स कराकर नई फोटो बनवाकर लगाई थी जिसको देखकर पहचान करना आसान नहीं था। खुशबू से पूछताछ कर एसटीएफ ने उसके चाचा जालिम यादव को भी गिरफ्तार कर लिया। जालिम से पूछताछ में पता चला कि उसे भी टीईटी परीक्षा देनी थी। जालिम का परीक्षा केन्द्र जीजीआईसी था। जालिम ने अपने गांव के अशोक यादव को परीक्षा पास कराने के लिए 50 हजार रुपये में सौदा किया था। एसटीएफ जीसीआईसी पहुंची और परीक्षा दे रहे अशोक को भी गिरफ्तार कर लिया। अशोक के पास से तीन हजार रुपये और फर्जी आधारकार्ड मिला। आधार कार्ड जालिम यादव के नाम पर बना था लेकिन फोटो अशोक यादव की लगी थी। अशोक और जालिम के खिलाफ स्कूल की प्रिंसिपल की तहरीर पर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया गया। वहीं कर्नलगंज में ममता और खुशबू के खिलाफ कर्नलगंज थाने में केस दर्ज किया गया। दो दिन पहले ही लखनऊ एसटीएफ ने टीईटी में नकल कराने वाले गैंग का खुलासा करते हुए जार्जटाउन से दो शातिरों को गिरफ्तार किया था जो इलेक्ट्रानिक डिवाडस से नकल कराने वाले थे। उस गैंग का सरगना अभी तक पकड़ में नहीं आया है।