इलाहाबाद : अब कुपोषित बच्चों का दर्ज होगा आनलाइन डाटा, सभी जिलों के अफसरों को सख्त आदेश
इलाहाबाद : पांच साल तक के बच्चों की सेहत का हाल अब आनलाइन होगा। राज्य पोषण मिशन योजना अंर्तगत कुपोषित बच्चों का संपूर्ण डाटा आनलाइन करने की अनिवार्यता रखी गई है। प्रदेश के मुख्य सचिव राजीव कुमार ने इस माह होने वाले वजन दिवस के पूर्व उक्त तैयारियों को लेकर सभी जिलों के अफसरों को सख्त आदेश दिए हैं।
मुख्य सचिव ने आदेश दिया है कि सभी जिलों में 24 और 27 अक्टूबर को वजन दिवस मनाया जाए। इसके तहत प्रत्येक आंगनबाड़ी केंद्र में बच्चों का वजन कराया जाए। जो बच्चे इस अभियान में वजन के लिए रह जाते हैं उनका वजन हर हाल में तीस अक्टूबर तक करा लिया जाना चाहिए। जिला कार्यक्रम अधिकारी मनोज कुमार राव ने बताया कि वजन दिवस की तैयारियां की जा रहीं हैं। शासन के आदेश पर कुपोषित बच्चों का आनलाइन डाटा तैयार किया जाए।
वजन मशीन खरीदने का बजट देगा पंचायतराज विभाग : जिले में वजन दिवस कराए जाने को लेकर तैयारियां तेज की दी गई हैं। सभी आंगनबाड़ी केंद्रों में वजन मशीन उपलब्ध कराए जाने की जिम्मेदारी दी गई है। जिले में करीब पांच सौ वजन मशीने खरीदी जाएंगी। वजन मशीने खरीदने के लिए पंचायतीराज विभाग बजट देगा। वजन मशीने स्वास्थ्य विभाग एवं बाल पुष्टाहार विभाग मिलकर खरीदेगा। जिला पंचायतराज अधिकारी डा. दुर्गा प्रसाद तिवारी ने बताया कि वजन मशीनों को खरीदने में बजट विभाग देगा।