महराजगंज : समायोजन में हीलाहवाली कर रही प्रदेश सरकार
महराजगंज: केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा ध्यान न दिए जाने से अनौपचारिक शिक्षा के अनुदेशक प्रदेश में 17 वर्ष से भुखमरी के कगार पर हैं। अन्य प्रदेश में जहां अनुदेशकों को समायोजित कर दिया गया हैं , वहीं प्रदेश में समायोजन को लेकर सरकार गंभीर नहीं है तथा हीलाहवाली कर रही है। यह बातें सदर बीआरसी परिसर में रविवार को अनौपचारिक शिक्षा अनुदेशकों की बैठक को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष मु. वहीद ने कही। उन्होंने कहा कि खराब दौर में अनुदेशकों को पूछने वाला कोई नहीं है। समायोजन के इंतजार में कितने की उम्र खत्म हो गई तो बहुत से लोग काल के गाल में समा गए। सभी अनुदेशक चाहते हैं कि सरकार पहल कर उन्हें समायोजित कर दें , ताकि उनके भविष्य के साथ खिलवाड़ न हो। साधुशरण मिश्र ने कहा कि हम लोगों को समायोजित कर दिया जाए तो हम प्रदेश के विकास को नया आयाम देंगे। बैठक में राधेश्याम दुबे, दुर्गा पांडेय, अब्दुल बहाल, खालिक, गोदावरी, मंजुलता, श्यामबिहारी, मंजू, गणेश, अबरार, कमालुद्दीन ने भी अपने विचार रखे, इस दौरान अन्य अनुदेशक मौजूद रहे।
Tags: # education