कुशीनगर : गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए निजी विद्यालय संकल्पित, सभी सरकारी, मान्यता प्राप्त व गैर मान्यता प्राप्त विद्यालयों के छात्रों के गुणवत्ता की जांच होनी चाहिए
-------------
जागरण संवाददाता, पडरौना, कुशीनगर: निजी प्रबंध अशासकीय विद्यालय कल्याण समिति के अध्यक्ष शेषनाथ ¨सह ने कहा कि निजी विद्यालय गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए कृत संकल्पित हैं तथा उस दिशा में सकारात्मक रूप से कार्य भी कर रहे हैं, लेकिन दुर्भाग्य है कि शासन प्रशासन मध्य सत्र में विद्यालयों को बंद करने की साजिश कर रहा है। विद्यालयों को नोटिस देकर प्रताड़ित किया जा रहा है। इसे कत्तई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। यह रविवार को नगर स्थित जूनियर हाईस्कूल परिसर में समिति की मासिक बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। चेतावनी देते हुए कहा कि शिक्षक सामान्य नहीं होता है। सृजन व प्रलय उसके गोंद में खेलती हैं। कहा कि सरकार यदि अपनी तानाशाही से बाज नहीं आती तो शासन व प्रशासन का ईंट से ईंट बजा दिया जाएगा। वरिष्ठ उपाध्यक्ष महेंद्र दीक्षित ने कहा कि सरकारी विद्यालयों में सभी सुविधाएं दी जाती हैं, ¨कतु उसका कोई सकारात्मक परिणाम नहीं है, जबकि निजी विद्यालय सभी मानकों पर खरा उतरते हैं। महामंत्री राकेश कुमार राव ने कहा कि सभी सरकारी, मान्यता प्राप्त व गैर मान्यता प्राप्त विद्यालयों के छात्रों के गुणवत्ता की जांच होनी चाहिए। संचालन कर रहे नवल किशोर त्रिपाठी ने समिति की मजबूती के लिए एकजुटता का आह्वान किया। बैठक में नचिकेता भट्ट, वाईके शुक्ला, धीरेंद्र मोहन सहाय, शिवनाथ पांडेय, संत कुमार ¨सह, देवेंद्र त्रिपाठी, कमलेश राय ने भी संबोधित किया। इस दौरान जनपद के सैकड़ो विद्यालयों के संचालक मौजूद रहे।