कुशीनगर : बच्चों को पढ़ाई के साथ ही खेल कूद पर भी उचित ध्यान देना चाहिए, पढ़ाई के साथ खेल भी आवश्यक: पवन
कुशीनगर: बच्चों को पढ़ाई के साथ ही खेल कूद पर भी उचित ध्यान देना चाहिए। खेल से शरीर व मन का विकास होता है। परिषदीय विद्यालयों में होने वाली क्रीड़ा प्रतियोगिताओं से निश्चित ही बच्चों में खेल के प्रति रूचि बढ़ रही है। यह बातें विधयक पवन केडिया ने कही। वे मंगलवार को कस्बे के जूनियर हाई स्कूल परिसर में आयोजित ब्लाक स्तरीय बेसिक बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे। बीईओ घनश्याम वर्मा ने कहा कि प्रतिभाओं को निखारने के लिए बेसिक शिक्षा विभाग प्रत्येक वर्ष ब्लाक स्तरीय, तहसील स्तरीय, जिला स्तरीय, मंडल स्तरीय व राज्य स्तरीय प्रतियोगिता आयोजित कराता है। इस प्रतियोगिता में भाग लेकर प्रतिभागी राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा बिखेर देश का नाम रोशन कर रहे हैं। सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान जूनियर विद्यालय परेवाटार के छात्र-छात्राओं द्बारा प्रस्तुत की गई एकांकी मजहब की दीवारें गिरा दें, को सभी ने सराहा। पूर्व माध्यमिक विद्यालय पिपरही भड़कुलवा, बतरौली तथा माडल बेसिक स्कूल के बच्चों ने भी अपनी प्रस्तुति से लोगों का मन मोहा। प्रतियोगिता में बालक बालिकाओं ने कबड्डी, दौड़, खो-खो, समूह गान आदि खेलों में अपनी प्रतिभा दिखाई। संचालन शिक्षक सुनील ¨सह, ब्रजेंद्र ¨सह व प्रेम शंकर दूबे ने संयुक्त रूप से किया। इस दौरान रामदिनेश ¨सह, मदन गोपाल पाठक, भगवान दास तिवारी, रामायन चौरसिया, रामनिवास प्रसाद, जैनेन्द्र शुक्ल, राजेश गुप्ता, आदित्य चौहान, दिवाकर ओझा,मुस्ताक अहमद, अनिल शर्मा, देवानन्द दूबे, भगवंत राव, रानी मिश्रा, नीलम मिश्रा, सत्यावती मणि, रामप्रवेश यादव, आकांक्षा आदि उपस्थित रहे।
BASIC SHIKSHA, APAAR, UDISE : निजी व सरकारी विद्यालयों में अपार आईडी बनाने
को लगा रहे कैंप, पांच फरवरी को प्रदेश स्तर पर होगी समीक्षा, सरकारी स्कूलों
में 52 फीसदी की नहीं बनी अपार आईडी
-
*BASIC SHIKSHA, APAAR, UDISE : निजी व सरकारी विद्यालयों में अपार आईडी बनाने
को लगा रहे कैंप, पांच फरवरी को प्रदेश स्तर पर होगी समीक्षा*, *सरकारी
स्कूलों मे...