सीतापुर : दीवाली से पहले शिक्षकों को मिला सातवें वेतन का एरियर
सीतापुर। दीवाली से पहले परिषदीय शिक्षकों के लिए खुशखबरी है। लंबे समय से सातवें वेतन आयोग की संस्तुतियों के अनुसार एरियर की मांग कर रहे शिक्षकों की मुराद पूरी हो गई है।
वित्त एवं लेखा विभाग ने जनवरी से अप्रैल तक चार महीने का एरियर शिक्षकों के खातों में भेज दिया है। इससे एक शिक्षक को करीब 35 हजार का लाभ मिला है।
सातवें वेतन आयोग की मंजूरी के बाद शिक्षकों को इस वेतन आयोग की संस्तुतियों के अनुसार सेलरी मिलनी शुरू हो गई है। इसका लाभ जनवरी 2017 से प्रत्येक शिक्षक को दिया जाना है लेकिन बजट न होने की वजह से शिक्षकों को एरियर नहीं मिल पा रहा था।
जब बजट आ गया तो बीईओ ने अपने विकासखंड के शिक्षकों के बिल नहीं भेजे। इससे एरियर लटका हुआ था। इससे शिक्षक काफी परेशान थे।
इस पर वित्त एवं लेखाधिकारी ने सभी बीईओ से जल्द से जल्द बिल जमा करने के निर्देश दिए थे। बिल प्राप्त होते ही शिक्षकों को जनवरी, फरवरी, मार्च व अप्रैल के एरियर भुगतान कर दिया गया है।
सीधे शिक्षकों के खातों में रकम ट्रांसफर कर दी गई है। इससे एक शिक्षक को करीब 35 से 40 हजार के बीच लाभ मिला है। इसका फायदा जनपद के करीब 13 हजार शिक्षकों को मिला है।