लखनऊ : उत्तर प्रदेशीय सेवानिवृत प्राथमिक शिक्षक कल्याण परिषद की ओर से मंगलवार को लक्ष्मण मेला स्थल पर अपनी मांगों के समर्थन में धरना दिया गया, परिषदीय पेंशनरों की मांगों के समर्थन में धरना
हिन्दुस्तान टीम, लखनऊ । उत्तर प्रदेशीय सेवानिवृत प्राथमिक शिक्षक कल्याण परिषद की ओर से मंगलवार को लक्ष्मण मेला स्थल पर अपनी मांगों के समर्थन में धरना दिया गया। परिषद के अध्यक्ष अमर सिंह चौहान ने बताया कि परिषदीय पेंशनरों की 17 सूत्रीय मांगों के समर्थन में वह यहां एकत्र हुये है। इस दौरान उन्होनें कहा कि प्रदेश के बेसिक शिक्षा परिषदीय पेंशनर्स जिनकी आयु 70 से 95 वर्ष के बीच में है उनकी समस्याओं का समाधान कौन करेगा। 2001 से पूर्व के परिषदीय पेंशनरों के पेंशन पुनरीक्षण सम्बन्धी विसंगति से लगभग 40000 पेंशनर्स पीड़ित है जो आशान्वित थे कि सातवें वेतन आयोग में इसका निराकरण सम्भव हो जायेगा। उन्होनें कहा कि बहुत ऐसे प्रस्ताव जो बेसिक शिक्षा परिषद इलाहाबाद से शासन को प्रस्तुत किये गये है,दो वर्ष से अधिक बीत गये है उनका क्रियान्वयन अब तक नहीं हो पाया है। इनकी मांगों में मुख्यत: जुलाई 2001 से पूर्व पेंशनरों की पेंशन पुनरीक्षण का अविलम्ब निस्तारण,बसों में 50प्रतिशत की छूट,80से अधिक आयु के पेंशनरों को 20 प्रतिशत अधिक पेंशन समेत 17 सुत्रीय मांग पत्र भी मुख्यमंत्री को प्रेषित किया गया।