इलाहाबाद : लापरवाह बीएलओ की सीधे आयोग से शिकायत
जासं,इलाहाबाद: स्थानीय निकाय चुनाव को लेकर चल रहे मतदाता पुनरीक्षण कार्य में लापरवाही बरतने वाले बूथ लेवल ऑफीसर (बीएलओ) की शिकायत अब राज्य निर्वाचन आयोग से भी होगी, क्योंकि इस कार्य में जेई भी लगाए गए हैं। ये निर्देश गुरुवार को मुख्य राजस्व अधिकारी (सीआरओ) जीएल शुक्ला ने मतदाता पुनरीक्षण कार्य की समीक्षा के दौरान अफसरों को दिए। दरअसल, वृहद मतदाता पुनरीक्षण के लिए 11 से तीन अक्टूबर तक डोर-टू-डोर सर्वे की जिम्मेदारी 1233 बीएलओ को दी गई है। लेकिन कुछ क्षेत्रों में बीएलओ के न पहुंचने तो कई स्थानों से ठीक से कार्य न करने की शिकायतें अफसरों को मिल रही हैं। समीक्षा के दौरान सीआरओ ने तीन तक पुनरीक्षण कार्य हरहाल में पूरा करने के निर्देश दिए। कहा कि सहायक जिला निर्वाचन कार्यालय अवकाश में भी खुला रहेगा, इसलिए जिन बीएलओ के कार्य पूरे होते जा रहे हैं, वह उसे जमा कर सकते हैं। बैठक में सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी दिनेश कुमार तिवारी के अलावा अन्य अधिकारी भी शामिल थे।
BASIC SHIKSHA, APAAR, UDISE : निजी व सरकारी विद्यालयों में अपार आईडी बनाने
को लगा रहे कैंप, पांच फरवरी को प्रदेश स्तर पर होगी समीक्षा, सरकारी स्कूलों
में 52 फीसदी की नहीं बनी अपार आईडी
-
*BASIC SHIKSHA, APAAR, UDISE : निजी व सरकारी विद्यालयों में अपार आईडी बनाने
को लगा रहे कैंप, पांच फरवरी को प्रदेश स्तर पर होगी समीक्षा*, *सरकारी
स्कूलों मे...