गाजीपुर : कर्मचारियों के लिए छलावा मात्र है एनपीएस
अमर उजाला, गाजीपुर । अटेवा पेंशन बचाओं मंच जनपद इकाई के तत्वावधान में विकास भवन में गुरुवार को धरना-प्रदर्शन किया गया। एनपीएस (न्यू पेंशन स्कीम) का पुतला फूंका गया। इस मौके पर जिलाध्यक्ष सरफराज खान ने कहा कि एनपीएस पूरी तरह से निजी कंपनियों एवं शेयर मार्केट पर आधारित है, जो किसी भी कर्मचारी के लिए एक छलावा मात्र है।
मंडल अध्यक्ष मारकंडेय यादव ने कहा कि पुरानी पेंशन आज भी भारत के कुछ प्रदेशों में लागू है। लेकिन उत्तर प्रदेश में लागू नहीं है। राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के जिलाध्यक्ष दुर्गेश श्रीवास्तव ने पुरानी पेंशन की बहाली की लड़ाई में अपना समर्थन देते हुए कहा कि कोई विधायक या सांसद अल्प अवधि के बाद भी पुरानी पेंशन का लाभ ले सकता है तो सरकारी कर्मचारी क्यों नहीं। कहा कि अगर सरकारें पुरानी पेंशन को बहाल नहीं करती है तो आने वाले लोकसभा चुनाव में सभी कर्मचारी एकजुट होकर इसका जवाब देंगे। सफाई कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष रामनगीना सिंह यादव ने कहा कि जब तक पुरानी पेंशन को बहाल नहीं किया जाएगा, सभी कर्मचारी मिलकर आने वाले दिनों में चरणबद्ध आंदोनल करेंगे। आरएम राय ने पुरानी पेंशन को पेंशन नहीं, बल्कि बुढ़ापे की सुरक्षा बताया। अटेवा के जिला मंत्री मानवेंद्र सिंह ने सभी कर्मचारियों का आभार प्रकट करते हुए अटेवा के आंदोलन में बढ़-चढ़कर सहयोग करने की अपील की। नीतू सिंह ने कहा कि सरकार यदि पेंशन विहीन कर्मचारियों, शिक्षकों की मांगों की अनदेखी करती है तो कर्मचारी, शिक्षक मिलकर अपनी एकता एवं अखंडता का आभास आगामी चुनाव में कराएंगे। धरना के अंत में शव यात्रा निकालने के बाद विकास भवन में एनपीएस का पुतला फूंका। इस अवसर पर सुबच्चन सिंह यादव, हरेंद्र यादव, जयप्रकाश बिंद, दिनेश यादव, हरेंद्र विक्रम, दिग्विजय सिंह, पियूषकांत, पंकज यादव, ईश्वर यादव, रोशनलाल, रामाकांत, होरीलाल, रियाज खां, प्रेमचंद चौधरी, ओमप्रकाश सिंह, शिवकुमार, शोभनाथ यादव, अम्बिका दुबे, बालेंद्र त्रिपाठी सहित दर्जनों लोग मौजूद थे। संचालन मुमताज अंसारी ने किया।