महराजगंज : टीईटी परीक्षा: इस बार जिले में बढ़ेंगे परीक्षा केंद्र, राजकीय, वित्तविहीन व वित्तपोषित विद्यालय की भेजी गई है सूची
महराजगंज: 15 अक्टूबर को जिले में होने वाली शिक्षक पात्रता परीक्षा में इस बार 24528 अभ्यर्थियों ने पंजीकरण कराया है। पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष परीक्षार्थियों की संख्या में ढ़ाई गुना बढ़ोत्तरी को देखते हुए परीक्षा केंद्र की संख्या में बढ़ोत्तरी तय है। शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए जिले में इस बार प्राथमिक संवर्ग में 12835 अभ्यर्थियों ने तो उच्च प्राथमिक संवर्ग में 11693 अभ्यर्थियों ने अपना पंजीकरण कराया है। प्राथमिक संवर्ग में तो यह जिला गोरखपुर मंडल के अभ्यर्थियों की पहली पसंद है। पिछले वर्ष की टीईटी परीक्षा में प्राथमिक व पूर्व माध्यमिक स्तर पर पंजीकृत कुल 9290 अभ्यर्थियों के लिए विभाग ने जहां नौ केंद्र बनाए थे , वहीं इस बार केंद्रों की संख्या दोगुनी से अधिक होने की संभावना है। विभाग की मंशा है कि जिले में बढ़े परीक्षार्थियों की संख्या को देखते हुए ऐसी व्यवस्था बनाई जाए जिससे किसी भी अभ्यर्थियों को मुश्किलों से न जूझना पड़े। अभ्यर्थियों की संख्या को देखते हुए विभाग ने माध्यमिक शिक्षा निदेशालय को केंद्र निर्धारण के लिए कुल 23 केंद्रों की सूची भेजी है। केंद्रों के निर्धारण का फैसला उच्च स्तर से होना है।
-------------------------
राजकीय, वित्तविहीन व वित्तपोषित विद्यालय की भेजी गई है सूची
सूत्रों के मुताबिक माध्यमिक शिक्षा विभाग ने निदेशालय को जिन 23 विद्यालयों की केंद्र के रूप में सूची भेजी हैं उसमें एक राजकीय, 11 वित्तपोषित तथा 11 वित्तविहीन विद्यालय है। विभाग ने जो सूची भेजी है उसमें केंद्रों की संख्या 10 फीसद बढ़ा कर भेजी गई है।
--------------
केंद्र का चयन उच्च स्तर का मामला-डीआईओएस
जिला विद्यालय निरीक्षक अशोक कुमार ¨सह ने बताया कि केंद्र का चयन उच्च स्तर का मामला है। चयनित होकर आने वाले केंद्र पर निष्पक्ष, शांतिपूर्ण व कुशलता पूर्वक परीक्षा संपन्न कराने का प्रयास होगा।