बहराइच : सर्पदंश से शिक्षामित्र की मौत, थाना पयागपुर क्षेत्र के भूपगंज बाजार में सर्पदंश से दीपावली के दिन शिक्षामित्र की मौत हो गई
बहराइच : थाना पयागपुर क्षेत्र के भूपगंज बाजार में सर्पदंश से दीपावली के दिन शिक्षामित्र की मौत हो गई। भूपगंज बाजार के रवि शर्मा (36) पुत्र बजरंग बहादुर शर्मा शिक्षामित्र के रूप में प्राथमिक विद्यालय डायट परिसर पयागपुर में कार्यरत थे। दीपावली के दिन शिक्षामित्र अपने पिता के साथ दुकान के गोदाम की सफाई कर रहे थे। इसी दौरान किसी जहरीले सर्प ने शिक्षामित्र के पैर में डस लिया। सीएचसी पर ले जाया गया। हालत में सुधार न होने पर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। यहां उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई। शिक्षामित्र की मौत की सूचना पाते ही भूपगंज बाजार के लोग गम के समंदर में डूब गए। विभिन्न संगठनों द्वारा शोक सभा कर शिक्षामित्र को श्रद्धांजलि दी गई। इस मौके पर मनोज चांडक, मनोज सोनी, रोहित शुक्ला, आलोक शुक्ल, बब्बू शर्मा, राधेश्याम शर्मा, संतोष शुक्ल, अभिषेक शुक्ल, छोटू पांडेय, पंकज कसेरा, आनंद शुक्ल, आनंद मिश्रा मौजूद रहे।
BASIC SHIKSHA, APAAR, UDISE : निजी व सरकारी विद्यालयों में अपार आईडी बनाने
को लगा रहे कैंप, पांच फरवरी को प्रदेश स्तर पर होगी समीक्षा, सरकारी स्कूलों
में 52 फीसदी की नहीं बनी अपार आईडी
-
*BASIC SHIKSHA, APAAR, UDISE : निजी व सरकारी विद्यालयों में अपार आईडी बनाने
को लगा रहे कैंप, पांच फरवरी को प्रदेश स्तर पर होगी समीक्षा*, *सरकारी
स्कूलों मे...