बांदा : टीईटी परीक्षा में ‘मुन्ना भाइयों’ पर दर्ज होगी रिपोर्ट
अमर उजाला बांदा (ब्यूरो)। यूपी टीईटी परीक्षा की तैयारियों को लेकर जिलाधिकारी ने केंद्र व्यवस्थापकों, सेक्टर मजिस्ट्रेट, पर्यवेक्षकों व संबंधित अधिकारियों को दायित्व सौंपे। कहा कि कोई ‘मुन्ना भाई’ पकड़े गए तो सीधे एफआईआर होगी। कलेक्ट्रेट सभागार में बुधवार को जिलाधिकारी महेंद्र बहादुर सिंह ने कहा कि सभी 8 केंद्रों पर परीक्षा 15 को हो रही हैं। परीक्षा के समय सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम रहेंगे। किसी ने कोई अफवाह फैलाई तो कड़ी कार्रवाई होगी। केंद्र व्यवस्थापकों से कहा कि कोई भी अभ्यर्थी फर्जी परीक्षा न दे पाए। इसके लिए विशेष निगरानी रखें। केंद्रों पर जिला स्तरीय अधिकारी और उप जिलाधिकारी निगाह रखेंगे। प्रश्नपत्र पर्यवेक्षक के सामने खोले जाएंगे। इसकी वीडियो रिकार्डिंग होगी। कापी लेकर गायब होने वाले अभ्यर्थी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराएं। प्रशिक्षु आईएएस शैलेश कुमार, एडीएम गंगाराम गुप्ता, एसडीएम प्रह्लाद सिंह, डीआईओएस हिफजुर्रहमान, अर्थ एवं संख्या अधिकारी आरडी यादव रहे।