प्रतापगढ़ : शिक्षक कभी सेवानिवृत्त नही होता बदले मे वह और लोगो के लिए सम्मानीय हो जाता है, अपने पुनीत कार्यो से ही पूज्य होता है शिक्षक
बाघराय, प्रतापगढ़ : शिक्षक कभी सेवानिवृत्त नही होता बदले मे वह और लोगो के लिए सम्मानीय हो जाता है। शिक्षक अपने सेवाकाल मे अच्छे शिक्षण कार्य करके सभी के लिए पूच्य बन जाता है। ऐसे गुरुजन को शत शत नमन वंदन करता हूं। उक्त बातें बीआरसी केंद्र सुंदरगंज में आयोजित शिक्षक सम्मान समारोह मे बीएसए बीएन सिंह ने कही। 1 उन्होंने शिक्षकों से समयबद्ध ढंग से शिक्षण कार्य करके आदर्श बनाने एवं नये पैर्टन में डेस्क बेंच बनवाकर छात्र छात्रओ के बैठने की व्यवस्था पर जोर दिया। साथ ही प्राथमिक विद्यालय शकरदहा में डेस्क बेंच होने पर सराहना भी की। बीएसए ने शिक्षक रामराज दुबे, धर्मराज, बृजलाल, संगमलाल, रामशरण, टिक्कूराम, राम नरेश सिंह, राम श्यामरो पांडेय, कलीम उल्ला, आदित्य प्रसाद, अरुणा सक्सेना, पदमावती त्रिपाठी को रामचरित मानस, अंगवस्त्रम व माल्यार्पण कर सम्मानित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता मिर्जापुर के एबीएसए राममिलन यादव व संचालन अध्यक्ष आशुतोष गुप्त ने किया। इसके पूर्व बीएसए ने मां सरस्वती, महात्मा गांधी व शास्त्री के चित्र पर माल्यार्पण किया। छात्र सौम्या पांडेय, दीक्षा मिश्र ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया।1 इस दौरान बीएसए ने कार्यक्रम में मौजूद शिक्षकों को स्वच्छता की शपथ दिलाई। इस मौके पर जिलाध्यक्ष शाह आलम, एबीएसए सुनील कुमार प्रजापति, अमरदीप, शिवराम मिश्र, मानवेंद्र दुबे, मनोज मिश्र, रमेश सिंह, राजेश यादव, अमर चंद्र पाल, राजीव सिंह, सुशील कुमार शुक्ल, शिवाकांत शर्मा, प्रभाकर नाथ, चंद्र भूषण, रामराज, कृष्ण प्रताप आदि शिक्षक मौजूद रहे ।बाघराय, प्रतापगढ़ : शिक्षक कभी सेवानिवृत्त नही होता बदले मे वह और लोगो के लिए सम्मानीय हो जाता है। शिक्षक अपने सेवाकाल मे अच्छे शिक्षण कार्य करके सभी के लिए पूच्य बन जाता है। ऐसे गुरुजन को शत शत नमन वंदन करता हूं। उक्त बातें बीआरसी केंद्र सुंदरगंज में आयोजित शिक्षक सम्मान समारोह मे बीएसए बीएन सिंह ने कही। 1 उन्होंने शिक्षकों से समयबद्ध ढंग से शिक्षण कार्य करके आदर्श बनाने एवं नये पैर्टन में डेस्क बेंच बनवाकर छात्र छात्रओ के बैठने की व्यवस्था पर जोर दिया। साथ ही प्राथमिक विद्यालय शकरदहा में डेस्क बेंच होने पर सराहना भी की। बीएसए ने शिक्षक रामराज दुबे, धर्मराज, बृजलाल, संगमलाल, रामशरण, टिक्कूराम, राम नरेश सिंह, राम श्यामरो पांडेय, कलीम उल्ला, आदित्य प्रसाद, अरुणा सक्सेना, पदमावती त्रिपाठी को रामचरित मानस, अंगवस्त्रम व माल्यार्पण कर सम्मानित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता मिर्जापुर के एबीएसए राममिलन यादव व संचालन अध्यक्ष आशुतोष गुप्त ने किया। इसके पूर्व बीएसए ने मां सरस्वती, महात्मा गांधी व शास्त्री के चित्र पर माल्यार्पण किया। छात्र सौम्या पांडेय, दीक्षा मिश्र ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया।1 इस दौरान बीएसए ने कार्यक्रम में मौजूद शिक्षकों को स्वच्छता की शपथ दिलाई। इस मौके पर जिलाध्यक्ष शाह आलम, एबीएसए सुनील कुमार प्रजापति, अमरदीप, शिवराम मिश्र, मानवेंद्र दुबे, मनोज मिश्र, रमेश सिंह, राजेश यादव, अमर चंद्र पाल, राजीव सिंह, सुशील कुमार शुक्ल, शिवाकांत शर्मा, प्रभाकर नाथ, चंद्र भूषण, रामराज, कृष्ण प्रताप आदि शिक्षक मौजूद रहे ।बाघराय में शिक्षकों का हुआ सम्मान ।