छमाही परीक्षा को तीन सेट में बनेंगे पेपर
जागरण संवाददाता, फर्रुखाबाद : परिषदीय विद्यालयों में इसी माह होने वाली छमाही परीक्षा के लिए प्रश्न पत्र तीन सेट में बनवाए जाएंगे। प्रश्नपत्र निर्माण के लिए डायट प्राचार्य ने प्रत्येक ब्लाक के 5 विषय विशेषज्ञ शिक्षकों की सूची मांगी है।
जिले के 1290 प्राथमिक व 565 उच्च प्राथमिक विद्यालयों में इसी माह अर्द्ध वार्षिक परीक्षा होनी है। यह परीक्षा 30 अंकों की होगी। सभी छात्रों को प्रश्नपत्र व उत्तर पुस्तिका मिलेगी। परीक्षा दो पालियों में होगी। अभी तक ब्लाक संसाधन केंद्रों के सह समन्वयकों से प्रश्नपत्र बनवाए जाते थे। इस बार परिषदीय शिक्षक ही पेपर तैयार करेंगे। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान के प्राचार्य विजय पाल ¨सह ने बताया कि छमाही परीक्षा अक्टूबर के अंतिम सप्ताह में प्रस्तावित है। प्रश्नपत्रों को तीन सेट में तैयार कराया जाएगा। इसमें से एक सेट का चयन परीक्षा कराने के लिए किया जाएगा। प्रश्नपत्रों का निर्माण हर विषय के विशेषज्ञ शिक्षक करेंगे। हर ब्लाक से 5 विशेषज्ञ शिक्षकों के नाम बेसिक शिक्षा अधिकारी से विषयवार मांगे गए हैं।